ADVERTISEMENTREMOVE AD

डॉक्टरों-नर्सों से बुरा बर्ताव आपको महंगा पड़ सकता है- PM मोदी

पीएम मोदी ने लोगों के सवालों का दिया जवाब

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कोरोनावायरस को लेकर पीएम मोदी ने मंगलवार रात पूरे देशभर में लॉकडाउन का ऐलान किया. लेकिन इसके ठीक बाद बुधवार को पीएम ने यूट्यूब लाइव किया. जिसमें पीएम ने कई लोगों के सवालों का सीधा जवाब दिया. पीएम से इस दौरान कई तरह के सवाल पूछे गए. एक सवाल डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ से हो रहे बुरे बर्ताव को लेकर भी किया गया. जिसके जवाब में पीएम मोदी ने ऐसे लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि उन्हें ऐसा करना महंगा पड़ सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीएम मोदी से जब एक शख्स ने ये सवाल पूछा कि डॉक्टर और नर्स जैसे स्टाफ जो इस महामारी में लड़ रहे हैं, उनसे लोग बुरा बर्ताव कर रहे है. इसके जवाब में पीएम ने कहा,

"मेरी भी यही पीड़ा है. कल मैंने नर्सेस के साथ, डॉक्टरों के साथ इन विषयों पर बात की है. 22 मार्च को किस तरह पूरे देश ने जनता कर्फ्यू में अपनी भागीदारी निभाई और दुनिया को अचंभित कर दिया. शाम को 5 बजे देशभर के लोग अभिवादन के लिए सामने आए. हमारे डॉक्टरों, नर्सों, लैब टैक्निशयनों के प्रति धन्यवाद व्यक्त किया. लेकिन बहुत कम लोग इस बात को समझ पाते हैं कि इस छोटे से कार्यक्रम में एक बात छिपी थी. समाज के मन में इन सबके लिए आदर सम्मान का भाव होता ही है.

पीएम ने आगे कहा,

“डॉक्टर जिंदगी बचाते हैं और हम उनका कर्ज कभी नहीं उतार सकते हैं. मैंने वुहान में इलाज करने वाले डॉक्टरों को पत्र लिखा था. कुछ जगहों से ऐसी घटनाओं की जानकारी मिली है, जिससे दिल को पीड़ा होती है. मेरा सभी लोगों से कहना है कि अगर ऐसी कोई भी गतिविधि दिखाई देती है, मेडिकल स्टाफ के साथ बुरा बर्ताव होता है तो आप चेतावनी दीजिए. ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ सख्ती से पेश आने को कहा गया है. उन्हें ये बहुत महंगा पड़ेगा. संकट की इस घड़ी में इस समय सफेद कपड़ों में दिख रहे डॉक्टर नर्स ईश्वर का ही रूप हैं.”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×