ADVERTISEMENTREMOVE AD

पेट्रोल की कीमत स्थिर, डीजल के दाम 2 दिन बाद फिर घटे

तेल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल के भाव लगातार दूसरे दिन स्थिर रखे

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

डीजल के दाम में दो दिनों की स्थिरता के बाद फिर कटौती की गई है, जबकि पेट्रोल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. डीजल 18 अक्टूबर को दिल्ली और कोलकाता में 10 पैसे जबकि मुंबई और चेन्नई में 11 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया, जबकि तेल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल के भाव लगातार दूसरे दिन स्थिर रखे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
बाजार के जानकार बताते हैं कि डीजल के दाम घटने से परिवहन किराया या मालभाड़ा खर्च घटता है, जिससे वस्तुओं और सेवाओं के मूल्यों में कमी आने की संभावना रहती है. 
0

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम पहले की तरह क्रमश: 73.27 रुपये, 75.92 रुपये, 78.88 रुपये और 76.09 रुपये प्रति लीटर रहे जबकि चारों महानगरों में डीजल के दाम घटकर क्रमश: 66.31 रुपये, 68.67 रुपये, 69.50 रुपये और 70.04 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव में लगातार दो दिनों की तेजी के बाद फिर नरमी देखी जा रही है.

अंतरराष्ट्रीय वायदा बाजार इंटरकॉन्टिनेंटल एक्सचेंज (आईसीई) पर ब्रेंट क्रूड के दिसंबर अनुबंध में 18 अक्टूबर को 0.55 फीसदी की कमजोरी के साथ 59.58 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था. वहीं, न्यूयॉर्क मर्के टाइल एक्सचेंज (नायमैक्स) पर अमेरिकी लाइट क्रूड वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट यानी डब्ल्यूटीआई के नवंबर डिलीवरी अनुबंध में 0.24 फीसदी की नरमी के साथ 54.11 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×