ADVERTISEMENTREMOVE AD

डीजल के दाम में छठे दिन गिरावट, पेट्रोल को लेकर मामूली राहत  

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में बीते सत्र में आई भारी गिरावट के बाद रिकवरी आई है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

डीजल के दाम में मंगलवार को लगातार छठे दिन गिरावट का सिलसिला जारी रहा. वहीं, तीन दिनों के विराम के बाद पेट्रोल के दाम में भी उपभोक्ताओं को थोड़ी राहत मिली है. उधर, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में बीते सत्र में आई भारी गिरावट के बाद रिकवरी आई है. कोरोना वायरस का प्रकोप गहराने से वैश्विक अर्थव्यवस्था के विकास पर छाई सुस्ती के चलते तेल की मांग कमजोर रहने के अनुमानों से कीमतों पर लगातार दबाव देखा जा रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
डीजल मंगलवार को दिल्ली में 15 पैसे, कोलकाता और मुंबई में 14 पैसे जबकि चेन्नई में 13 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया है. वहीं, पेट्रोल के दाम में दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में आठ पैसे जबकि चेन्नई में सात पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई है. देश की राजधानी दिल्ली में छह दिनों में डीजल 1.28 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया है.

इंडियन ऑइल की वेबसाइट के मुताबिक, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में डीजल का भाव घटकर क्रमश: 71.28 रुपये, 74.80 रुपये, 77.73 रुपये और 76.72 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है. जबकि चारों महानगरों में पेट्रोल के दाम घटकर क्रमश: 81.06 रुपये, 82.59 रुपये, 87.74 रुपये और 84.14 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. इससे पहले लगातार तीन दिनों तक पेट्रोल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ था.

अंतरराष्ट्रीय वायदा बाजार इंटर कॉन्टिनेंटल एक्सचेंज (आईसीई) पर ब्रेंट क्रूड के नवंबर डिलीवरी अनुबंध में मंगलवार को पिछले सत्र के मुकाबले 0.16 फीसदी की तेजी के साथ 41.60 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था. बीते सत्र में ब्रेंट क्रूड का भाव 2.80 फीसदी टूटा था.

वहीं, न्यूयॉर्क मर्केंटाइल एक्सचेंज (नायमैक्स) पर वेस्ट टेक्सस इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) के नवंबर डिलीवरी वायदा अनुबंध में पिछले सत्र के मुकाबले 0.46 फीसदी की तेजी के साथ 39.72 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था. बीते सत्र में डल्यूटीआई के भाव में 2.66 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×