ADVERTISEMENTREMOVE AD

यस बैंक संकट पर SBI चेयरमैन- जमाकर्ताओं के पैसे को कोई खतरा नहीं

यस बैंक संकट को लेकर बोले SBI के चेयरमैन रजनीश कुमार

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

यस बैंक संकट को लेकर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के चेयरमैन रजनीश कुमार ने कहा है कि जमाकर्ताओं के पैसे को कोई खतरा नहीं है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
SBI के चेयरमैन ने 7 मार्च को कहा, ‘’हमें यस बैंक के पुनर्गठन की ड्राफ्ट स्कीम मिल चुकी है, हमारी निवेश और कानूनी टीमें इस ड्राफ्ट स्कीम को सावधानी से देख रही हैं.’’ 

उन्होंने कहा कि यस बैंक में कुल 2450 करोड़ रुपये के निवेश की योजना है. इसके अलावा उन्होंने कहा, ''यस बैंक के पुनर्गठन की स्कीम देखने के बाद कई संभावित निवेशकों ने हमसे संपर्क किया है.''

रजनीश कुमार ने कहा, ''हमने स्टॉक एक्सचेंज के माध्यम से सूचित किया था कि SBI बोर्ड ने यस बैंक में 49% तक की हिस्सेदारी लेने की संभावना तलाशने के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है.''

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि शेयर होल्डर्स के हितों के साथ समझौता नहीं किया जाएगा.

इससे पहले भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने कहा था कि सार्वजनिक क्षेत्र के SBI ने संकट में फंसे निजी क्षेत्र के यस बैंक में निवेश की इच्छा जताई है.

RBI ने 6 मार्च को ‘यस बैंक लि. पुनर्गठन योजना, 2020' के मसौदे में कहा कि रणनीतिक निवेशक बैंक को यस बैंक में 49 फीसदी हिस्सेदारी लेनी होगी और निवेशक बैंक यस बैंक में अपनी हिस्सेदारी को पूंजी डालने के दिन से तीन साल तक 26 फीसदी से नीचे नहीं ला सकता है.

बता दें कि RBI ने यस बैंक पर तमाम अंकुश लगाते हुए बैंक के जमाकर्ताओं के लिए 3 अप्रैल तक निकासी की सीमा 50,000 रुपये तय की है. RBI ने बैंक के निदेशक मंडल को भी भंग कर दिया. SBI के पूर्व उप प्रबंध निदेशक और मुख्य वित्त अधिकारी प्रशांत कुमार को बैंक का प्रशासक नियुक्त किया गया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×