ADVERTISEMENTREMOVE AD

थोक महंगाई दर में लगातार तीसरे महीने बढ़ोतरी,अक्टूबर में 1.48% हुई

सितंबर में थोक महंगाई दर 1.32 फीसदी दर्ज की गई थी.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

देश में थोक महंगाई दर अक्टूबर में लगातार तीसरे महीने बढ़कर 1.48 फीसदी हो गई. सितंबर में थोक महंगाई दर 1.32 फीसदी दर्ज की गई थी. बता दें कि थोक महंगाई दर के ताजा आधिकारिक आंकड़े सोमवार को जारी हुए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय की ओर से जारी थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) आधारित थोक महंगाई दर बीते महीने अक्टूबर में 1.48 फीसदी रही, जबकि इसके घटकों में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की चीजों की कीमतों में 2.12 फीसदी की वृद्धि रही जो कि इससे पहले सितंबर में 1.61 फीसदी थी.

जबकि पिछले साल अक्टूबर में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की चीजों की महंगाई दर (ऋणात्मक) 0.93 फीसदी दर्ज की गई थी.

थोक मूल्य सूचकांक में 22.62 फीसदी भारांक प्राथमिक क्षेत्र की वस्तुओं का होता है जिनकी महंगाई में अक्टूबर के दौरान 4.74 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई, जबकि इनकी महंगाई दर सितंबर में 5.10 फीसदी और पिछले साल अक्टूबर में 6.05 फीसदी दर्ज की गई थी.

खाद्य वस्तुओं की महंगाई में अक्टूबर के दौरान 6.37 फीसदी का इजाफा हुआ. इससे पहले सितंबर में खाद्य वस्तुओं की थोक महंगाई दर 8.17 फीसदी और पिछले साल अक्टूबर में 9.80 फीसदी दर्ज की गई थी.

आलू की कीमतों में अक्टूबर के दौरान 107.70 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई, जो कि सितंबर में 107.63 फीसदी दर्ज की गई थी. वहीं, प्याज के दाम में अक्टूबर में 8.49 फीसदी की वृद्धि रही जबकि सितंबर में (ऋणात्मक) 31.64 फीसदी की वृद्धि रही. इसी तरह दालों के दाम में अक्टूबर में 15.93 फीसदी की वृद्धि रही, जबकि सितंबर में 12.53 फीसदी दर्ज की गई थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×