ADVERTISEMENTREMOVE AD

रिलायंस रिटेल ने फर्नीचर कंपनी अर्बन लैडर की 96% हिस्सेदारी खरीदी

यह हिस्सेदारी 182.12 करोड़ रुपये में खरीदी गई है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

रिलायंस रिटेल ने ऑनलाइन फर्नीचर कंपनी अर्बन लैडर की 96 फीसदी हिस्सेदारी 182.12 करोड़ रुपये में खरीदी है. रिलायंस इंडस्ट्रीज ने शनिवार देर रात शेयर बाजारों को भेजी सूचना में यह जानकारी दी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
उसने बताया, ‘‘रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (आरआरवीएल) ने अर्बन लैडर होम डेकोर सॉल्यूशन्स प्राइवेट लिमिटेड के इक्विटी शेयरों का 182.12 करोड़ रुपये में अधिग्रहण किया है.’’  

कंपनी ने कहा, ‘‘इस निवेश के जरिए समूह की डिजिटल और नई कॉमर्स पहल को प्रोत्साहन मिलेगा और साथ ही उपभोक्ताओं के लिए उत्पादों की पेशकश बढ़ेगी.’’

आरआरवीएल के पास अर्बन लैडर की बाकी हिस्सेदारी खरीदने का भी विकल्प होगा, जिससे उसकी कुल हिस्सेदारी 100 प्रतिशत इक्विटी शेयर पूंजी हो जाएगी.

आरआरवीएल ने कंपनी में 75 करोड़ रुपये का और निवेश करने का प्रस्ताव दिया है. कंपनी ने कहा कि यह निवेश दिसंबर, 2023 तक पूरा हो जाएगा.

बता दें कि अर्बन लैडर का भारत में गठन फरवरी 2012 में हुआ था. ऑनलाइन के अलावा कंपनी की मौजूदगी खुदरा स्टोर कारोबार में है. वित्त वर्ष 2018-19 में अर्बन लैडर का कारोबार 434 करोड़ रुपये रहा था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×