ADVERTISEMENTREMOVE AD

SBI होम लोन पर फेस्टिवल तोहफा, 0.25% की अतिरिक्त छूट

होम लोन्स के क्षेत्र में मुंबई हेडक्वाटर वाला यह PSB करीब 34% हिस्सेदारी के साथ सबसे बड़ा प्लेयर है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत के सबसे बड़े लेंडर भारतीय स्टेट बैंक (SBI) द्वारा जारी स्टेटमेंट के मुताबिक 75 लाख से ज्यादा के होम लोन लेने वाले SBI ग्राहक अब 25 बेसिस पॉइंट्स यानी 0.25% कम ब्याज दर पर ऋण उठा सकते हैं. 20 बेसिस पॉइंट्स की छूट क्रेडिट स्कोर (CIBIL) को ध्यान में रख कर दी जाएगी जबकि बैंक के योनो ऐप (YONO app) से आवेदन करने पर 0.05% की अतरिक्त छूट मिलेगी.

SBI के रिटेल एवं डिजिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर C S सेट्टी कहते है कि SBI के सबसे सस्ते होम लोन्स लोगों को अपने सपने का घर लेने के लिए प्रोत्साहित करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि SBI कोविड के बाद मांग में तेजी देख रहा है और ऐसे में बैंक ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान रखते हुए अच्छे ऑफर्स लाता रहेगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बैंक द्वारा हाल में घोषित फेस्टिवल ऑफर के क्रेडिट स्कोर आधारित छूट को 10 से बढ़ाकर 20 बेसिस पॉइंट्स का कर दिया गया है. इसका फायदा 30 लाख से लेकर 2 करोड़ तक के लोन्स पर मिलेगा. आठ मेट्रो शहरों के लिए यह सीमा हालांकि 3 करोड़ रुपयों की है. SBI के 30 लाख तक के होम लोन्स जहां 6.90% ब्याज दर से शुरू होते हैं, वहीं 30 लाख से ऊपर के ऋण धारकों के लिए यह इंटरेस्ट रेट 7% है.

पिछले महीने भी इस पब्लिक सेक्टर बैंक ने रिटेल ग्राहकों के लिए कई अच्छे ऑफर्स का ऐलान किया था. इन ऑफरों में योनो ऐप के मदद से गोल्ड, कार और पर्सनल लोन अप्लाई करने पर प्रोसेसिंग फी को पूरी तरह माफ करने की घोषणा शामिल है.

0

भारतीय स्टेट बैंक एसेट, जमा और ग्राहकों के आधार पर भारत का सबसे बड़ा बैंक है. होम लोन्स के क्षेत्र में भी मुंबई हेडक्वाटर वाला यह PSB करीब 34% हिस्सेदारी के साथ सबसे बड़ा प्लेयर है. ऑटो लोन्स सेगमेंट में भी SBI का मार्केट शेयर लगभग 33% है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×