ADVERTISEMENTREMOVE AD

कौन हैं अंशुला कांत, जिन्‍हें वर्ल्‍ड बैंक ने बनाया अपना MD और CFO

अंशुला को फाइनेंस का 35 साल का अनुभव है. उन्होंने एसबीआई में इनोवेटिव टेक्नोलॉजी का बेहतर इस्तेमाल किया है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

एसबीआई की मैनेजिंग डायरेक्टर अंशुला कांत वर्ल्ड बैंक की एमडी और चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) बनाई गई हैं. वर्ल्ड बैंक की CFO के तौर पर वह वर्ल्ड बैंक ग्रुप का फाइनेंशियल और रिस्क मैनेजमेंट देखेंगी. वह सीधे वर्ल्ड बैंक के प्रेसिडेंट को रिपोर्ट करेंगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वर्ल्ड बैंक ने बांधे अंशुला की तारीफ के पुल

वर्ल्ड बैंक के प्रेसिडेंट डेविड मालपास ने उनकी नियुक्ति का ऐलान करते हुए कहा कि अंशुला के पास 35 साल का अनुभव है. उन्हें बैंकिंग, फाइनेंस का 35 साल का अनुभव है. CFO के तौर पर उन्होंने भारतीय स्टेट बैंक में इनोवेटिव टेक्नोलॉजी का बखूबी इस्तेमाल किया है. रिस्क, ट्रेजरी. फंडिंग और रेगुलेटरी कंप्लायंस और ऑपरेशन से जुड़ी लीडरशिप की चुनौतियों से निपटने में उनका प्रदर्शन शानदार है. उन्हें एसबीआई के कैपिटल बेस और लांग टर्म सस्टेनिबिलिटी की रणनीति बनाने का श्रेय जाता है.

कांत एसबीआई की मैनेजिंग डायरेक्टर और बोर्ड मेंबर रही हैं. इससे पहले भी वह बैंक के कई अहम पद संभाल चुकी हैं. एसबीआई के सीएफओ के तौर पर वह 38 अरब डॉलर के रेवेन्यू और 500 अरब डॉलर का एसेट मैनेज कर चुकी हैं.

वर्ल्ड बैंक को कांत के अनुभव का फायदा मिलेगा

मालपास ने कहा कि यह वर्ल्ड बैंक के दूसरे अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए खुशी की बात है. उनके साथ सबलोग मिलकर काम करेंगे. उनके नेतृत्व में निश्चित तौर पर बेहतर नतीजे हासिल कर पाएंगे. वर्ल्ड बैंक में उनका स्वागत है. उनके साथ काम करने के लिए मैं और मेरी टीम तैयार हैं. हम सभी को उनसे बेहतर नतीजे हासिल करने में कामयाबी मिलेगी.

0

कांत दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज से इकनॉमिक ऑनर्स हैं. उन्होंने दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है. पिछले साल उन्होंने एसबीआई के एमडी का पद संभाला था. इससे पहले वो एसबीआई की उप प्रबंध निदेशक और सीएफओ थीं. अंशुला कांत को देश के सबसे बड़े सार्वजनिक बैंक एसबीआई के फाइनेंशियल मैनेजमेंट को और बेहतर बनाने के लिए जाना जाता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×