ADVERTISEMENTREMOVE AD

लगातार तीसरे दिन Sensex और Nifty तेजी के साथ बंद 

सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में बढ़त 

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़त

शेयर बाजार में आज कारोबार निफ्टी में बढ़त के साथ शुरू हुई. और यह 44.30 अंक बढ़ कर प्री ओपनिंग सेशन में निफ्टी 10,729.90 पर पहुंच गया. जबकि सेंसेक्स 70.85 प्वाइंट पर उछल कर 35583.99 पर पहुंच गया.

3:37 PM , 28 Nov

लगातार तीसरे दिन Sensex और Nifty तेजी के साथ बंद

भारतीय बाजार लगातार तीसरे दिन तेजी के साथ बंद हुए. सबसे ज्यादा तेजी TCS और RIL में देखने को मिली.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

ADVERTISEMENTREMOVE AD
11:05 AM , 28 Nov

29 महीनों के सबसे निचले स्तर पर ONGC

ONGC के शेयर में लगातार तीसरे दिन गिरावट, जिसके बाद शेयर 1.6 फीसदी गिरकर 143 पर पहुंचा. जून 2016 के बाद से ये शेयर का सबसे निचला स्तर है.

0
10:43 AM , 28 Nov

DHFL में भारी गिरावट

दीवान हाउसिंग फाइनेंस (DHFL) के शेयरों में 5 नवंबर के बाद से अब तक की सबसे बड़ी गिरावट है. शेयर करीब 9.3 फीसदी गिरकर 201 रुपए पर पहुंच चुका है.

10:11 AM , 28 Nov

यस बैंकों के शेयरों में भारी गिरावट., सेंसेक्स, निफ्टी दोनों जगह खराब प्रदर्शन

यस बैंकों के शेयर 4.9 फीसदी गिर कर 173.65 रुपये पर पहुंच चुके हैं. निफ्टी और सेंसेक्स दोनों जगह बैंक के शेयरों में भारी गिरावट दर्ज की गई. यस बैंक के प्रमोटर समझौते की कोशिश में लगे हैं लेकिन मंगलवार देर रात तक इनका कोई नतीजा नहीं निकला था. यही वजह रही कि बुधवार को शेयर बाजार में बैंक के शेयर गिर गए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
Published: 28 Nov 2018, 9:37 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×