ADVERTISEMENTREMOVE AD

Share Market: सेंसेक्स 442 अंकों के साथ 59,245 पर बंद, निफ्टी 17,665 पर पहुंचा

डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 2 पैसों की मजबूती के साथ 79.85 पर बंद हुआ.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारतीय शेयर बाजार सोमवार को सप्ताह के पहले दिन हरे निशान पर बंद हुआ. BSE का सेंसेक्स 442.65 अंकों की बढ़त के साथ 59,245.98 पर बंद हुआ. NSE के निफ्टी में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई. निफ्टी 126.35 अंकों की बढ़त के साथ 17,665.80 पर बंद हुआ.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारतीय रुपया में भी डॉलर के मुकाबले सोमवार को मजबूती दिखी. रुपया, डॉलर के मुकाबले 2 पैसों की मजबूती के साथ 79.85 पर बंद हुआ.

भारतीय शेयर बजार के बढ़ने का मुख्य कारण विदेशी निवेशक भी रहे. विदेशी संस्थागत निवेशकों ने अगस्त में भारतीय इक्विटी बाजार में इस साल का अब तक का सर्वाधिक निवेश किया है. करीब 9 महीने तक शुद्ध रूप से बिकवाल बने रहे विदेशी निवेशकों ने अगस्त में घरेलू शेयर मार्केट में 51,200 करोड़ रुपये का निवेश किया.

इससे पहले जुलाई में उन्होंने 5,000 करोड़ रुपये भारतीय बाजार में डाले थे. जबकि जुलाई से पहले लगातार 9 महीने उन्होंने जमकर बिकवाली की थी. गौरतलब है कि इस हफ्ते वैश्विक बाजारों के रूख और कच्चे तेल की कीमतों से भारतीय बाजार की दिशा तय हो सकती है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें