ADVERTISEMENTREMOVE AD

Share Market: ग्लोबल मार्केट फ्लैट, भारतीय बाजार पर रहेगी निवेशकों की नजर?

Share Market Prediction: जापान में महंगाई दर 42 सालों के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

Stock Market News Update Today: ग्लोबल मार्केट में मामूली तेजी देखने को मिल रही है. सिंगापुर स्‍टॉक एक्‍सचेंज 21 अंक बढ़कर हरे निशान पर कारोबार कर रहा है. भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) में हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को निवेशक शुरुआत में सतर्कता बरतते दिख सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शुक्रवार को दोनों प्रमुख सूचकांक बढ़त के साथ बंद हुए थे. इस दौरान BSE का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 303.15 अंक यानी 0.51 प्रतिशत बढ़कर 60,261.18 अंक पर पहुंच गया था. NSE का सूचकांक निफ्टी भी 98.40 अंक यानी 0.55 प्रतिशत बढ़कर 17,956.60 अंक पर बंद हुआ था.

विदेशी बाजारों का क्या हाल?

प्रमुख अमेरिकी बाजारों में तेजी देखने को मिली-

  • S&P 500 0.40 फीसदी बढ़ा

  • NASDAQ में  0.71 फीसदी चढ़ा

  • Dow Jones 0.33 फिसदी चढ़ा

एशियाई बाजारों में मिला-जुला कारोबार देखे को मिल रही है-

  • सिंगापुर स्‍टॉक एक्‍सचेंज में सुबह 8 बजे 21 अंक या 0.12% की तेजी दर्ज हुई है

  • जापान का निक्केई 0.95 फीसदी नीचे

  • ताइवान का शेयर बाजार 0.81 फीसदी चढ़ा

  • साउथ कोरिया के कॉस्पी में 0.87 फीसदी चढ़ा

बाजार पर इसका भी असर

दिसंबर महीने में जापान में महंगाई दर अनुमार से कहीं ज्यादा रही. इसने 42 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया. माना जा रहा है कि आज बैंक ऑफ जापान की इमरजेंसी बैठक हो सकती है.

वहीं सोने के दामों में (Gold latest price) में तेजी देखने को मिल रही है. इंटरनेशनल मार्केट में सोना 1921 डॉलर तक पहुंच गया है. 

FIIs/DIIs डेटा

एनएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, 13 जनवरी को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने 2,422.39 करोड़ रुपये के शेयर्स बेचे, वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने 1,953.40 करोड़ रुपये के शेयर्स खरीदे.

इन स्टॉक्स पर रखें नजर

आज HDFC Bank, Wipro, Tata Consultancy Services, Sun Pharma और L&T Finance पर नजर रखें. एचडीएफसी बैंक लिमिटेड ने साल-दर-साल (YoY) आधार पर शुद्ध लाभ और शुद्ध ब्याज आय में मजबूत वृद्धि दर्ज की है. निजी ऋणदाता ने Q3FY23 में ₹10,342.20 करोड़ के शुद्ध लाभ के मुकाबले Q3FY23 में ₹12,259.50 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया है. Q3FY23 में Wipro ने ₹3,052.9 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया है.

डिस्क्लेमर: यहां दिए गए किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट टिप्स या सलाह एक्सपर्ट्स और एनालिस्टस के खुद के हैं. और इसका क्विंट हिंदी से कोई लेना-देना नहीं है. कृपया कर किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट डिसिजन लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य ले.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें