ADVERTISEMENTREMOVE AD

Share Market: अमेरिका में ब्याज दरों में बढ़ोतरी,भारतीय बाजार पर क्या असर?

Share Market Prediction: एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

Stock Market News Update Today: अमेरिका में ब्याज दरों में बढ़ोतरी का असर एशियाई बाजारों पर देखने को मिल रहा है. एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है. जापान का निक्केई, हॉन्गकॉन्ग का हेंगसेंग और कोरिया का कोस्पी इंडेक्स में करीब 1 फीसदी तक की गिरावट है. इसका असर भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) पर भी देखने को मिल सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इससे पहले बुधवार, 22 मार्च को भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए. सेंसेक्स 139 अंक चढ़कर 58,214 पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी भी 44 अंक चढ़ा। यह 17,151 के स्तर पर बंद हुआ.

विदेशी बाजारों का क्या हाल?

ब्याद दरों में बढ़ोतरी का असर अमेरिकी बाजारों पर भी पड़ा है. प्रमुख बाजारों में गिरावट देखने को मिली है.

  • Dow Jones इंडस्ट्रियल एवरेज 503.49 प्वाइंट यानी 1.63 फीसदी गिरा

  • S&P 500 1.65 फीसदी फिसला

  • NASDAQ कंपोजिट में 1.6 फीसदी लुढ़का

अमेरिकी बाजार में गिरावट का असर एशियाई बाजारों में भी देखने को मिल रही है.

  • सिंगापुर स्‍टॉक एक्‍सचेंज 0.91% की बढ़त के साथ हरे निशान पर ट्रेड कर रहा है.

  • जापान के निक्केई में 103.91 या 0.38 फिसदी की गिरावट दर्ज की गई है.

  • दक्षिण कोरियाई KOSPI 0.32 प्रतिशत टूट गया.

  • हांगकांग का हेंगसेंग 0.49% की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है.

बाजार पर इसका भी असर

अमेरिका के केंद्रीय बैंक, फेडरल रिजर्व (US Federal Reserve) ने बुधवार को ब्याज दरों में एक बार फिर 0.25% की बढ़ोतरी का ऐलान किया है. इसके साथ ही केंद्रीय बैंक ने साफ कर दिया कि उसका मुख्य फोकस अभी भी महंगाई को रोकना है. केंद्रीय बैंक के इस ऐलान का बाजार पर भी असर देखने को मिल रहा है. अमेरिका के बाजारों में गिरावट देखने को मिली, तो वहीं एशियाई बाजार भी सहमे हुए हैं.

इन स्टॉक्स पर रखें नजर

Global Surfaces: ग्लोबल सर्फेस के शेयर आज सेकेंडरी बाजार में अपनी शुरुआत करने जा रहे हैं. ग्लोबल सर्फेस आईपीओ लिस्टिंग की तारीख 23 मार्च 2023 तय की गई है.

Reliance Industries: रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (आरसीपीएल), एफएमसीजी शाखा और रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (आरआरवीएल) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी ने बुधवार को अपने होम और पर्सनल केयर उत्पादों की रेंज के लॉन्च के साथ अपने एफएमसीजी पोर्टफोलियो के विस्तार की घोषणा की है.

Hindustan Aeronautics: भारत अपनी एयरोस्पेस और रक्षा कंपनी, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (एचएएल) में बिक्री की पेशकश (ओएफएस) के माध्यम से 3.5% तक हिस्सेदारी बेचेगा। यह ऑफर 23 मार्च को खुलेगा और 24 मार्च तक जारी रहेगा.

Hero MotoCorp: स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, दोपहिया निर्माता हीरो मोटोकॉर्प ने बुधवार को कहा कि वह 1 अप्रैल से अपनी कुछ मोटरसाइकिलों और स्कूटरों की कीमतों में लगभग 2% की बढ़ोतरी करेगी.

Indian Oil Corporation: भारत की शीर्ष तेल कंपनी आईओसी ओडिशा के पारादीप में एक पेट्रोकेमिकल परिसर के निर्माण में ₹61,077 करोड़ का निवेश करेगी.

डिस्क्लेमर: यहां दिए गए किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट टिप्स या सलाह एक्सपर्ट्स और एनालिस्टस के खुद के हैं. और इसका क्विंट हिंदी से कोई लेना-देना नहीं है. कृपया कर किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट डिसिजन लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य लें.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×