Share Market News Update: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) की सुस्त शुरुआत के साथ गिरावट देखने को मिल सकती है. ग्लोबल मार्केट से मिल रहे संकेत इस ओर इशारा कर रहे हैं. एशिया के बाजारों से मिलेजुले संकेत मिल रहे हैं. SGX निफ्टी लाल निशान पर ट्रेड कर रहा है. अमेरिकी बाजारों में भी मिलाजुला कारोबार देखने को मिला.
इससे पहले गुरुवार, 25 मई को शेयर बाजार में बढ़त देखने को मिली. सेंसेक्स 98 अंक चढ़कर 61,872 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी में भी 35 अंको की तेजी रही, यह 18,321 के स्तर पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 में से 16 शेयरों में तेजी और 12 में गिरावट देखने को मिली.
विदेशी बाजारों का क्या हाल?
अगर एशियाई बाजारों की बात करें तो यहां से मिलेजुले संकेत मिल रहे हैं. कुछ बाजारों में तेजी है तो कुछ बाजारों में गिरावट देखने को मिल रही है.
सिंगापुर स्टॉक एक्सचेंज 49 अंक यानी 0.27% की गिरावट के साथ लाल निशान पर ट्रेड कर कर रहा है.
जापान के निक्केई में 269 अंक यानी 0.87% की बढ़त के साथ 31,000 के पार पहुंच गया है.
साउथ कोरिया का कॉस्पी भी 0.26% की मामूली बढ़त के साथ हरे निशान पर कारोबार कर रहा है.
ताइवान का शेयर बाजार 216 अंक यानी 1.33% की बढ़ोतरी के साथ हरे निशाना पर कारोबार कर रहा है.
हांगकांग के शेयर बाजार हेंगसेंग गुरुवार को 369 अंक यानी 1.93% की गिरावट के साथ बंद हुआ.
अमेरिकी बाजार में गुरुवार को मिलाजुला प्रदर्शन देखने को मिला. Nvidia के शानदार तिमाही नतीजों के कारण टेक आधारित इंडेक्स नैस्डैक में तेजी रही. वहीं डाओ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज लाल निशान पर बंद हुआ.
Dow Jones इंडस्ट्रियल एवरेज 0.11% गिरकर 32,764.65 अंक पर आ गया.
S&P 500 सत्र के अंत में 0.88% चढ़कर 4,151.28 अंक पर बंद हुआ.
NASDAQ कंपोजिट 1.71% बढ़कर 12,698.09 अंक पर पहुंच गया.
इन स्टॉक्स पर रखें नजर
Reliance Industries: बर्नस्टीन रिसर्च की रिपोर्ट के मुताबिक, रिलायंस 150 अरब डॉलर के भारतीय ई-कॉमर्स बाजार में अमेजन और वॉलमार्ट से आगे सबसे अच्छी स्थिति वाली कंपनी है. रिलायंस सबसे बड़े खुदरा स्टोर नेटवर्क, प्रमुख दूरसंचार संचालन और मजबूत डिजिटल मीडिया के शक्तिशाली संयोजन की वजह से इस स्थिति में आई है.
Vodafone Idea: मार्च 2023 को खत्म तिमाही में वोडाफोन आइडिया का घाटा घटाकर ₹6418 करोड़ तक पहुंच गया है, पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी का घाटा ₹6563 करोड़ और पिछली तिमाही में ₹7990 करोड़ था.
Emami: एफएमसीजी प्रमुख इमामी लिमिटेड ने मार्च 2023 में खत्म तिमाही में अपने समेकित शुद्ध लाभ में 60 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है.
Oil India: ऑयल इंडिया लिमिटेड (OIL) केन्या ब्लॉक में हिस्सेदारी के लिए लंदन स्थित टुल्लो ऑयल के साथ बातचीत कर रही है.
Ircon International: इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड ने मार्च 2023 को खत्म तिमाही में 25 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है.
डिस्क्लेमर: यहां दिए गए किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट टिप्स या सलाह एक्सपर्ट्स और एनालिस्टस के खुद के हैं. और इसका क्विंट हिंदी से कोई लेना-देना नहीं है. कृपया कर किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट डिसिजन लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य लें.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)