ADVERTISEMENTREMOVE AD

Share Market: SGX निफ्टी हरे निशान पर, क्या भारतीय बाजार की होगी सधी शुरुआत?

Share Market Prediction: अमेरिकी बाजार में मामूली तेजी रही. डाओ जोन्स 28 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

Stock Market News Update Today: ग्लोबल मार्केट में मामूली तेजी देखने को मिल रही है. सिंगापुर स्‍टॉक एक्‍सचेंज 19 अंक बढ़कर हरे निशान पर कारोबार कर रहा है. यह बाजार में तेजी की तरफ इशारा कर रहा है. भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) में हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को सधी शुरुआत देखने को मिल सकती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इससे पहले शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स 1.45 फीसदी या 874 अंक गिरकर 59,330 पर बंद हुआ था. वहीं, एनएसई निफ्टी 1.61 फीसदी या 287 अंक गिरकर 17,604.35 पर बंद हुआ था.

विदेशी बाजारों का क्या हाल?

प्रमुख अमेरिकी बाजारों में मामूली तेजी देखने को मिली-

  • S&P 500 0.2 फीसदी बढ़ा

  • NASDAQ में 0.9 फीसदी चढ़ा

  • Dow Jones 0.1 फिसदी चढ़ा

एशियाई बाजारों में मिला-जुला कारोबार देखने को मिल रहा है-

  • सिंगापुर स्‍टॉक एक्‍सचेंज में हरे निशान पर कारोबार कर रहा है. इसमें सुबह 7:50 बजे 19 अंक या 0.11% की तेजी दर्ज की गई.

  • जापान का निक्केई 0.28 फीसदी बढ़ा

  • ताइवान का शेयर बाजार 3.01 फीसदी चढ़ा

  • साउथ कोरिया के कॉस्पी में 0.71 फीसदी की गिरावट

बाजार पर इसका भी असर

अडानी ग्रुप को लेकर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट से बाजार का सेंटिमेंट निगेटिव हो गया है. हालांकि, रविवार को अडानी ग्रुप ने 413 पन्नों के जवाब में हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को खारिज करते हुए कहा कि आरोप झूठ के अलावा कुछ नहीं हैं. ये रिपोर्ट एक छिपे हुए मकसद से प्रेरित थी, ताकि अमेरिकी फर्म को वित्तीय लाभ मिल सके.

इन स्टॉक्स पर रखें नजर

Adani Green Energy, Dixon Technologies, Indus Towers, Adani Ports और ACC के शेयरों में बिकवाली का दबाव दिखाई दे रहा है. इन शेयरों ने 52 हफ्ते का न्यूनतम स्तर दर्ज किया है. यह इन शेयरों में मंदी का संकेत है.

Bajaj Finance ने शुक्रवार को समेकित शुद्ध लाभ में 40% की वृद्धि दर्ज की है. वहीं, NTPC ने दिसंबर में समाप्त तिमाही में 4.9% की समेकित शुद्ध लाभ दर्ज किया है.

डिस्क्लेमर: यहां दिए गए किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट टिप्स या सलाह एक्सपर्ट्स और एनालिस्टस के खुद के हैं. और इसका क्विंट हिंदी से कोई लेना-देना नहीं है. कृपया कर किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट डिसिजन लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य लें.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×