ADVERTISEMENTREMOVE AD

Share Market: एशियाई बाजारों में बढ़त, क्या भारतीय बाजार में लौटेगी खरीदारी?

Share Market Prediction: सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली थी.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

Stock Market News Update Today: ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेत मिल रहे हैं. एक तरफ अमेरिका के प्रमुख बाजारों में हल्की गिरावट देखने को मिली है. वहीं, एशिया के ज्यादातर बाजार हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं. SGX Nifty 94 अंक की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है. अगर भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) की बात करें तो हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को गिरावट देखने को मिली.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सोमवार को कारोबार के अंत में सेंसेक्स (Sensex) 334.98 अंक यानी 0.55 फीसदी की गिरावट के साथ 60,506.90 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं, निफ्टी (Nifty) 89.45 अंक यानी 0.50 फीसदी की गिरावट के साथ 17,764.60 के स्तर पर बंद हुआ है.

विदेशी बाजारों का क्या हाल?

अमेरिका के प्रमुख बाजारों में हल्की गिरावट देखने को मिली है.

  • Dow Jones 34.99 प्वाइंट यानी 0.1 फिसदी गिरा

  • S&P 500 25.40 प्वाइंट यानी 0.6 फिसदी गिरा

  • NASDAQ में 119.50 प्वाइंट यानी 1% फिसदी गिरा

एशियाई बाजारों में मिला-जुला कारोबार देखने को मिल रहा है-

  • सिंगापुर स्‍टॉक एक्‍सचेंज हरे निशान पर कारोबार कर रहा है. इसमें सुबह 7:50 बजे 94.0 अंक या 0.53% की तेजी दर्ज की गई.

  • जापान का निक्केई 59.50 अंक या 0.21% फिसदी की बढ़त बनाए हुए है.

  • ताइवान का शेयर बाजार 17.74 प्वाइंट या 0.12% बढ़ा.

  • साउथ कोरिया का कॉस्पी 14.98 (0.61%) की बढ़त बनाए हुए है.

बाजार पर इसका भी असर

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समिति (MPC) की तीन दिवसीय बैठक चल रही है. सोमवार को शुरू हुई बैठक के नतीजों का ऐलान बुधवार को होगा. निवेशकों की नजर इस बैठक के नतीजों पर भी है. सोमवार को बैठक की शुरुआत के साथ ही बाजार में गिरावट देखने को मिली थी. वहीं, अमेरिकी बाजार की नजर US FED चेयरमैन के भाषण पर रहेगी.

इन स्टॉक्स पर रखें नजर

Tata Steel: स्टील सेक्टर की दिग्गज कंपनी टाटा स्टील ने वित्त वर्ष 2022-23 की तीसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है. दिसंबर तिमाही में कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट लॉस अधिक खर्च के चलते 2,501.95 करोड़ हो गया है.

Adani Transmission: अडानी ट्रांसमिशन ने दिसंबर तिमाही के रिजल्ट का ऐलान किया है. कंपनी के प्रॉफिट में सालाना आधार पर 77.8 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया और यह 474.7 करोड़ रहा. 

LIC हाउसिंग फाइनेंस: देश की प्रमुख आवास वित्त कंपनी एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में 37 प्रतिशत घटकर 480.3 करोड़ रुपये रहा. कंपनी को पिछले वित्त वर्ष 2021-22 की समान तिमाही में 767.33 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था.

वहीं First Bank, Paytm, Zydus Lifesciences, HDFC Bank और Biocon के शेयरों में आज तेजी देखने को मिल सकती है, जबकि Adani Transmission, Adani Green Energy, Divis Labs, Relaxo Footwear और Gland Pharma के शेयरों पर  बिकवाली का दबाव देखने को मिल सकता है.

डिस्क्लेमर: यहां दिए गए किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट टिप्स या सलाह एक्सपर्ट्स और एनालिस्टस के खुद के हैं. और इसका क्विंट हिंदी से कोई लेना-देना नहीं है. कृपया कर किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट डिसिजन लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य लें.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें