ADVERTISEMENTREMOVE AD

सेंसेक्स 72 प्वाइंट लुढ़का, Yes Bank का शेयर 4% गिरा

शेयर बाजार का क्‍या है हाल, जानें अपडेट

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सेंसेक्स-निफ्टी गिर कर बंद

18 नवंबर को शेयर बाजार मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स 72.50 प्वाइंट गिर कर 40,284.19 पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 10.95 प्वाइंट गिर कर 11,884.50 पर बंद हुआ.

सेंसेक्स की कंपनियों में यस बैंक में सबसे ज्यादा 4.08 प्रतिशत तक की गिरावट रही. इसके अलावा बजाज ऑटो, महिंद्रा एंड महिंद्रा, हीरो मोटोकॉर्प, एचडीएफसी बैंक, ओएनजीसी और टीसीएस के शेयर 2.05 प्रतिशत तक गिर गए.

2:46 PM , 18 Nov

2.40 बजे सेंसेक्‍स, निफ्टी का हाल

सोमवार दिन के 2.40 बजे तक सेंसेक्‍स आज से स्‍तर में थोड़ा सुधार करता दिखा. सेंसेक्‍स इस वक्‍त 10.27 प्‍वाइंट गिरकर 40,346.42 के स्‍तर पर है, जबकि निफ्टी 6.85 प्‍वाइंट की बढ़त लेकर 11,902.30 पर है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
12:42 PM , 18 Nov

12.40 PM पर बाजार का हाल

सोमवार दिन के 12.40 बजे सेंसेक्‍स और निफ्टी में गिरावट देखी जा रही है. सेंसेक्‍स 94.11 प्‍वाइंट गिरकर 40,262.58 के स्‍तर पर है, जबकि निफ्टी 20.30 प्‍वाइंट की गिरावट के साथ 11,875.15 के स्‍तर पर है.

0
9:53 AM , 18 Nov

हरे निशान में खुले सेंसेक्‍स, निफ्टी

सप्‍ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार में शुरुआती बढ़त देखी गई. बीएसई का सेंसेक्‍स 0.34 फीसदी की बढ़त लेकर 40,498 पर खुला. एनएसई का निफ्टी 0.33 फीसदी की बढ़त के साथ 11,934.50 पर खुला.

9:53 AM , 18 Nov

15 नवंबर, शुक्रवार को बाजार का हाल

देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को तेजी दर्ज की गई थी. सेंसेक्स 70.21 अंकों की तेजी के साथ 40,356.69 पर और निफ्टी 23.20 अंकों की तेजी के साथ 11,895.30 पर बंद हुआ था.

बीते सप्‍ताह शुक्रवार को दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 40,650.06 के ऊपरी और 40,308.09 के निचले स्तर को छुआ.

सेंसेक्स के 30 में से 11 शेयरों में तेजी रही. भारतीएयरटेल (8.42 फीसदी), भारतीय स्टेट बैंक (5.19 फीसदी), कोटक बैंक (1.60 फीसदी), सनफार्मा (1.18 फीसदी) व टाटा मोटर्स (0.96 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी देखी गई थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

ADVERTISEMENTREMOVE AD
Published: 18 Nov 2019, 9:53 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×