ADVERTISEMENTREMOVE AD

Share Market की सुस्त चाल- किन शेयरों ने बनाया मुनाफा,किससे हुआ नुकसान?

Stock Market News: शेयर मार्केट की सुस्त रही चाल, सेंसेक्स 37.70 अंक टूटा, Nifty 17,007.40 पर बंद

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

Stock Market News Update Today: भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार, 27 सितंबर को सुस्ती देखने को मिली, सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही लाल निशान में बंद हुए. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) 37.70 अंक गिरकर 57,107.52 पर बंद हुआ. वहीं, NSE निफ्टी (Nifty) 8.90 अंक की कमजोरी के साथ 17,007.40 पर बंद हुआ. अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 9 पैसे बढ़कर 81.58 पर बंद हुआ.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

किन शेयरों से सबसे अधिक मुनाफा?

सेंसेक्स पर सबसे अधिक मुनाफा कमाने वाले शेयरों में सिप्ला, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, BPCL, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन और श्री सीमेंट्स के शेयर शामिल थे.

कौन से शेयर सबसे अधिक टूटे 

दूसरी तरफ सेंसेक्स पर हीरो मोटोकॉर्प, अडानी पोर्ट्स, टाइटन कंपनी, टाटा स्टील और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर सबसे अधिक टूटे हैं.

0

अदाणी ग्रुप अगले दशक में 100 अरब डॉलर से अधिक पूंजी निवेश करेगा : गौतम अदाणी

अदाणी समूह के अध्यक्ष गौतम अदाणी ने सिंगापुर में फोर्ब्स ग्लोबल सीईओ सम्मेलन में एक भाषण में कहा, "एक समूह के रूप में हम अगले दशक में 100 अरब डॉलर से अधिक की पूंजी निवेश करेंगे. हमने इस निवेश का 70 प्रतिशत एनर्जी ट्रांजिशन स्पेस के लिए निर्धारित किया है. हम पहले से ही दुनिया के सबसे बड़े सौर खिलाड़ी हैं और हम और अधिक करने का इरादा रखते हैं. इस संदर्भ में अदाणी न्यू इंडस्ट्रीज ऊर्जा संक्रमण के क्षेत्र में हम जो दांव लगा रहे हैं, उसका प्रकटीकरण है. एक एकीकृत हाइड्रोजन-आधारित मूल्य श्रृंखला में 70 अरब डॉलर का निवेश करना हमारी प्रतिबद्धता है."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×