Stock Market News Update Today: शुक्रवार, 21 अक्टूबर को कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार के बेंचमार्क इंडेक्स BSE सेंसेक्स (Sensex) और NSE निफ्टी (Nifty) के मामूली गिरावट के साथ खुलने की उम्मीद है. SGX निफ्टी ने भारतीय इक्विटी के लिए एक फ्लैट से नेगेटिव शुरुआत का संकेत दिया है क्योंकि निफ्टी फ्यूचर्स आज का कारोबार शुरू होने से पहले सिंगापुर एक्सचेंज में 17509 पर 11 अंक या 0.06% नीचे कारोबार कर रहे थे.
एशिया में शेयरों का कारोबार ज्यादातर कम रहा क्योंकि निवेशक कई अर्थव्यवस्थाओं से महंगाई के आंकड़ों का इंतजार कर रहे हैं. जापान का Nikkei 225 0.36% और साउथ कोरिया का Kospi 0.37% गिर गया.
इस बीच, अमेरिकी शेयरों में रातोंरात निवेशकों ने बिकवाली बढ़ा दी और ट्रेजरी यील्ड बढ़ गई. The Dow Jones Industrial Average 0.30%, S&P 500 0.8% और नैस्डैक कंपोजिट 0.61% गिरा.
रिलायंस इंडस्ट्रीज के रिजल्ट पर रहेगी नजर
रिलायंस इंडस्ट्रीज आज तिमाही नतीजे घोषित करने वाली है. मुकेश अंबानी के ऑयल-टू-टेलिकॉम समूह को जुलाई-सितंबर तिमाही के लिए एक मजबूत आय वृद्धि करने की उम्मीद है. इसे रिलायंस जियो टेलीकॉम के परिचालन लाभ (operating profit), ARPU (प्रति उपयोगकर्ता औसत रेवेन्यू) में वृद्धि, और मजबूत खुदरा बिक्री/ रिटेल सेल से मदद मिली है.
फाइनेंसियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार विश्लेषकों का अनुमान है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज का शुद्ध लाभ वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में सालाना आधार पर 10-40% से बढ़कर 21,500 करोड़ रुपये हो जाएगा.
शेयर मार्केट की चाल 20 अक्टूबर को सुस्त रही थी
बता दें कि भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार, 20 अक्टूबर को सुस्त चाल देखने को मिली, सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान में बंद हुए थे. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) 95.71 अंक मजबूत होकर 59,202.90 पर बंद हुआ था जबकि वहीं, NSE निफ्टी (Nifty) 51.70 अंक बढ़कर 17,563.95 पर बंद हुआ. भारतीय रुपया 25 पैसे की मजबूती के साथ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 82.75 पर बंद हुआ.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)