ADVERTISEMENTREMOVE AD

Share Market: भारतीय रुपया अब तक के सबसे निचले स्तर पर, सेंसेक्स 337 अंक गिरा

भारतीय रुपए अब तक के सबसे नीचे स्तर 80.95 पर पहुंचा.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारतीय शेयर बाजार में लगातार गिरावट जारी है. गुरुवार को भी शेयर मार्केट में गिरावट दर्ज की गई. आज BSE का सेंसेक्स 337.06 अंक गिरकर 59,119.72 पर पहुंच गया है. वहीं, NSE के निफ्टी में भी गिरावट दर्ज की गई है. निफ्टी गुरुवार को 88.55 अंक गिरकर 17,629.80 पर पहुंच गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारतीय रुपया में भी भारी गिरावट दर्ज की गई. भारतीय रुपया गुरुवार को डॉलर के मुकाबले 99 पैसे गिरकर अब तक के सबसे नीचले स्तर 80.95 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया है.

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के शेयरों में गुरुवार को भारी गिरावट देखी गई. कंपनी के शेयर इंट्रा-डे ट्रेड में बीएसई पर लगभग 1 प्रतिशत की गिरावट के साथ 648 रुपये के 52 वीक लो लेवल पर पहुंच गए. राज्य के स्वामित्व वाली बीमा कंपनी का स्टॉक 650 रुपये के अपने पिछले निचले स्तर से नीचे गिर गया है.  इससे पहले 20 जून, 2022 को यह शेयर 650 रुपये के लो लेवल पर पहुंचा था.

आज ऑटो, FMCG, फार्मा, मेटल्स कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर के शेयरों में उछाल दिखा, जबकि बैंकिंग सेक्टर, आईटी, ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. आज निफ्टी के 50 शेयरों में केवल 23 शेयर हरे निशान में बंद हुए जबकि 27 शेयरों में गिरावट रही.

उधर, सेंसेक्स के 30 शेयरों में केवल 12 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं, जबकि 18 शेयर लाल निशान में बंद हुए.

BSE पर आज के टॉप लूजर शेयर

पॉवर ग्रिड क्रॉप- 3.6% गिरा

एक्सिस बैंक- 2.15% गिरा

एचडीएफसी बैंक- 2.13% गिरा

कोल इंडिया- 1.94% गिरा

HDFC- 1.76% गिरा

ONGC- 1.72% गिरा

बता दें, गुरुवार सुबह कारोबार की शुरुआत में दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्‍स और न‍िफ्टी लाल न‍िशान के साथ खुले. 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्‍स गुरुवार सुबह 382.94 अंक टूटकर 59,073.84 के स्‍तर पर खुला. नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज के न‍िफ्टी में भी शुरुआती ग‍िरावट देखी गई और यह 109 अंक की कमजोरी के साथ 17,609.65 अंक के स्‍तर पर खुला.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें