ADVERTISEMENTREMOVE AD

Share Market Today: आज कैसा रहेगा शेयर मार्केट? क्या है विदेशी बाजार का हाल?

Stock Market: एक दिन पहले घरेलू शेयर बाजार में विदेशी और घरेलू दोनों निवेशकों ने भरोसा का.म कर खरीदारी की है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) में बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 562.75 अंक या 0.94% की तेजी के साथ 60,655 पर बंद हुआ, एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 158.45 अंक या 0.89% चढ़कर 18,053 पर बंद हुआ जबकि बैंक निफ्टी बैंक 67 अंक चढ़कर 42,235 पर बंद हुआ था. 

शेयर बाजार (Share Market) में इस तेजी का कारण रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी लि., एफएमसीजी और रियाल्टी सेक्टरों में खरीरदारी रही वहीं पीएसयू बैंकों और मीडिया के शेयर्स ने निराश किया. 

ADVERTISEMENTREMOVE AD
सपोर्ट और रेजिस्टेंस लेवल की बात करें तो निफ्टी के लिए 17933 पहला सपोर्ट है और उसके बाद 17890 और 17819 अगला सपोर्ट लेवल रहा. इंडेक्स चढ़ता है तो 18075 फिर 18119 और 18189 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है.

विदेशी बाजारों का क्या हाल?

प्रमुख अमेरिकी बाजारों ने कैसा किया प्रदर्शन-

  • S&P 500 0.20 फीसदी घटा

  • NASDAQ में 0.14 फीसदी चढ़ा

  • Dow Jones 1.14 फिसदी गिरा

एशियाई बाजार कर रहे अच्छा प्रदर्शन-

  • सिंगापुर स्‍टॉक एक्‍सचेंज में सुबह 7 बजकर 45 मिनट पर पर 33 अंक या 0.18% की तेजी दर्ज हुई है

  • जापान का निक्केई में 0.66 फीसदी चढ़ा

  • ताइवान का शेयर बाजार 0.040 फीसदी बढ़ा

  • साउथ कोरिया के कॉस्पी में 0.86 फीसदी नीचे है

एनएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, 17 जनवरी को, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने 211.06 करोड़ रुपये के शेयर्स खरीदे, वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने भी 90.81 करोड़ रुपये के शेयर्स खरीदे.

डिस्क्लेमर: यहां दिए गए किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट टिप्स या सलाह एक्सपर्ट्स और एनालिस्टस के खुद के हैं. और इसका क्विंट हिंदी से कोई लेना-देना नहीं है. कृपया कर किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट डिसिजन लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य ले.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×