ADVERTISEMENTREMOVE AD

25 फरवरी: उछाल के साथ बंद शेयर बाजार, मेटल-एनर्जी शेयर चढ़े,बड़ी खबर

निफ्टी मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स हरे निशान में रहते हुए करीब 1.5% चढ़े.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारतीय शेयर बाजार में 25 फरवरी को तेजी देखी गई. सेंसेक्स और निफ्टी बेंचमार्क इंडेक्सों में तेजी करीब 0.5% की रही. मार्केट तेजी से लगातार तीसरे दिन हरे निशान में भी बंद हुआ. मेटल सेक्टर के शेयर सर्वाधिक चढ़े.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
तेजी से सेंसेक्स 51,000 के पार बंद हुआ. इसी तरह निफ्टी भी बाजार बंद होते समय आसानी से 15,100 के करीब रहा.

25 फरवरी के कारोबार की बड़ी बातें-

  • BSE सेंसेक्स 257 प्वाइंट उछला. वहीं निफ्टी में तेजी 115 प्वाइंट की रही.

  • निफ्टी पैक में अडानी पोर्ट्स, हिंडालको, ONGC, GAIL, टाटा स्टील, HDFC लाइफ और ग्रसिम के शेयर तेजी से अपने 52 हफ्तों के नए शिखर पर पहुंचे.

  • हेरानबा इंडस्ट्रीज का IPO आखिरी दिन शाम 3 बजकर 27 मिनट के अनुसार 61.63 गुणा सब्सक्राइब किया जा चुका है. HNI कोटा अब तक सर्वाधिक 196 गुणा सब्सक्राइब किया गया है.

  • नुरेका का शेयर अपने इशू प्राइस से करीब 58% ऊपर 634 रुपये 95 पैसे पर लिस्ट हुआ.

  • बाजार बंद होते समय सेंसेक्स के 30 में 18 शेयरों में उछाल रही. निफ्टी के 15 शेयर लाल निशान में बंद हुए.

  • निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 इंडेक्स निफ्टी की तरह ही हरे निशान में रहते हुए करीब 1.5% चढ़े.

  • निफ्टी 50 पैक में कोल इंडिया का शेयर सर्वाधिक करीब 9% चढ़ा. इसके विपरीत ICICI बैंक का शेयर करीब 2% कमजोर हुआ.

  • वॉलिटेलिटी इंडेक्स (VIX) 5.30% की गिरावट के बाद 22.89 पर आ गया है.

0

बाजार की चाल-

निफ्टी

  • ओपन- 15,079.85

  • क्लोज- 15,097.35

  • बदलाव- (+0.77%)

  • हाई- 15,176.50

  • लो- 15,065.35

सेंसेक्स

  • ओपन- 51,207.61

  • क्लोज- 51,039.31

  • बदलाव- (+0.51%)

  • हाई- 51,386.12

  • लो- 50,991.76

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या रही बाजार में उछाल की वजह-

गिरावट के बाद वैल्यूएशन की दृष्टि से शेयर ज्यादा आकर्षक हो गए हैं. रिटेल निवेशकों की तरफ से बीते दिन भी बाजार में अच्छी खरीद दिखी थी. विदेशी बाजारों से अच्छे संकेत के बीच बाजार में बुल्स की पकड़ रही. बाजार पर FII निवेश का बड़ा प्रभाव दिखेगा. सरकार द्वारा प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (PLI) की योजना को आगे बढ़ाने से भी निवेशकों का विश्वास ज्यादा दिखा.

किन सेक्टरों का प्रदर्शन बेहतर?

25 फरवरी को निफ्टी के ज्यादातर सारे सेक्टर आधारित इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए. निफ्टी मेटल और एनर्जी इंडेक्स सर्वाधिक करीब 4% और 3% चढ़े. वहीं ऑटो, फार्मा इंडेक्स करीब 0.9% उछले. इसी तरह बैंक और IT क्षेत्र 0.30% मजबूत हुआ. FMCG और फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स करीब 0.25% टूटे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

निफ्टी-50 के इन शेयरों में दिखी सर्वाधिक तेजी

  • कोल इंडिया (+8.66%)

  • UPL (+7.32%)

  • अडानी पोर्ट्स (+5.98%)

  • हिंडालको (+5.17%)

  • BPCL (+5.15%)

निफ्टी-50 के ये शेयर टूटे

  • ICICI बैंक (-1.89%)

  • नेस्ले (-1.38%)

  • डिवीस लैब्स (-1.25%)

  • लार्सन (-1.09%)

  • कोटक महिंद्रा बैंक (-0.99%)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्टॉक्स जो रहे सबसे ज्यादा सक्रिय-

वैल्यू के मुताबिक सेंसेक्स में रिलायंस, ICICI बैंक और टाटा मोटर्स तीन सबसे सक्रिय स्टॉक रहे. वहीं वॉल्यूम के अनुसार कोल इंडिया, NTPC और टाटा मोटर्स के स्टॉक्स का दबदबा रहा.

आगे के लिए क्या हैं संकेत-

आने वाले दिनों में बाजार FII निवेश, कोरोना से जुड़ी खबरों पर निर्भर करेगा. स्टॉक आधारित व्यापार बेहतर विकल्प हो सकता है. निवेशकों को बाजार में सावधान रहना चाहिए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×