भारतीय शेयर बाजार 11 फरवरी को उछाल के बाद हरे निशान में बंद हुए. सेंसेक्स और निफ्टी इंडेक्सों में करीब 0.45% की तेजी रही. बीते दो दिन बाजार फ्लैट बंद हुआ था. मेटल और एनर्जी क्षेत्र के शेयरों में अच्छी उछाल देखी गई. तेजी से सेंसेक्स 51,500 जबकि निफ्टी 15,150 के पार पहुंच गया है.
उछाल से निफ्टी और सेंसेक्स इंडेक्स अपने उच्चतम स्तरों के करीब आ गए हैं. थोड़ी उछाल से दोनों बेंचमार्क इंडेक्स फिर अपना नया शिखर बना सकते हैं.
11 फरवरी के कारोबार की बड़ी बातें-
गुरुवार को सेंसेक्स इंडेक्स करीब 222 पॉइंट मजबूत हुआ. वहीं NSE का इंडेक्स निफ्टी 67 पॉइंट उछला.
बजाज फिनसर्व, हिंडालको और सन फार्मा के शेयर उछाल से अपने 52 हफ्तों के नए शिखर पर पहुंचे.
बाजार बंद होते समय निफ्टी के 50 में 23 शेयर लाल निशान में रहे, वहीं सेंसेक्स के 30 में 16 शेयर मजबूत हुए.
निफ्टी 50 की तरह ही निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए. मिडकैप इंडेक्स 0.18% जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 1.81% चढ़ा.
निफ्टी पैक में हिंडालको अच्छे तिमाही नतीजों के दम पर सर्वाधिक तेजी से 5.75% ऊपर बंद हुआ. वहीं आईशर मोटर्स के शेयर में 3% की कमजोरी रही.
वॉलिटेलिटी इंडेक्स (VIX) 3.80% की गिरावट से 23.04 पर आ गया है.
बाजार की चाल-
निफ्टी
ओपन- 15,073.25
क्लोज- 15,173.30
बदलाव- (+0.44%)
हाई- 15,188.50
लो- 15,065.40
सेंसेक्स
ओपन- 51,165.84
क्लोज- 51,531.52
बदलाव- (-0.43%)
हाई- 51,592.45
लो- 51,157.31
क्या रहा तेजी का कारण-
बीते दो दिनों की हल्की गिरावट के बाद बाजार में स्पष्ट तौर पर बुल्स की पकड़ रही. विदेशी बाजारों से मिश्रित संकेतों के बीच मार्केट ने उछाल की राह चुनी. बीते दिनों में बजट के बाद से बाजार में लगातार अच्छा FII निवेश रहा है. अच्छे तिमाही नतीजों से भी बाजार को मदद मिल रही है. US में स्टिमुलस पैकेज के काम में भी हाल में तेजी दिखी है.
किन सेक्टरों का प्रदर्शन बेहतर?
निफ्टी में 11 फरवरी को ज्यादातर सेक्टर हरे निशान में बंद हुए. निफ्टी बैंक, ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज और रियल्टी इंडेक्स गिरते हुए 0.4% तक कमजोर हुए. निफ्टी FMCG, मेटल इंडेक्स करीब 1% चढ़े जबकि एनर्जी क्षेत्र सर्वाधिक उछलते हुए 1.35% ऊपर बंद हुआ. निफ्टी IT और फार्मा इंडेक्स 0.61% एवं 0.19% बढ़त के साथ बंद हुए.
निफ्टी-50 के इन शेयरों में दिखी सर्वाधिक तेजी
हिंडालको (+5.73%)
रिलायंस (+4.12%)
सन फार्मा (+2.64%)
अडानी पोर्ट्स (+2.60%)
GAIL (+2.13%)
निफ्टी-50 के ये शेयर टूटे
आईशर मोटर्स (-2.87%)
NTPC (-2.55%)
टाइटन कंपनी (-2.46%)
लार्सन (-1.44%)
टाटा मोटर्स (-1.19%)
स्टॉक्स जो रहे सबसे ज्यादा सक्रिय-
वैल्यू के मुताबिक निफ्टी 50 में रिलायंस, टाटा मोटर्स और SBI तीन सबसे सक्रिय स्टॉक रहे. वहीं वॉल्यूम के अनुसार टाटा मोटर्स, हिंडालको और GAIL के स्टॉक्स का दबदबा रहा.
आगे के लिए क्या हैं संकेत-
बजट के बाद से ही बाजार में मोटे तौर पर बुल्स की पकड़ बनी हुई है. विदेशी निवेशकों (FII) द्वारा बाजार में खरीद जारी है, लेकिन DII भी लगातार प्रॉफिट बुकिंग कर रहे हैं. जानकारों के अनुसार सावधान रहकर स्टॉक आधारित व्यापार अभी बेहतर विकल्प है.
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)