शेयर बाजार हफ्ते के आखिरी दिन 12 फरवरी को फ्लैट बंद हुआ. सुबह उछाल में खुलने के बाद बाजार में अंतिम समय में दिशाहीनता दिखी. काफी वॉलिटेलिटी के बीच निफ्टी और सेंसेक्स बेंचमार्क इंडेक्स कल के स्तरों के पास बंद हुए. फाइनेंशियल क्षेत्र के शेयरों में अच्छी उछाल देखी गई.
बीते दिन हरे निशान में बंद होने से पहले मंगलवार और बुधवार को भी बाजार फ्लैट बंद हुआ था.
12 फरवरी के कारोबार की बड़ी बातें-
BSE सेंसेक्स इंडेक्स करीब 12 पॉइंट चढ़ा. वहीं NSE के इंडेक्स निफ्टी में 10 प्वॉइंट्स की गिरावट रही.
अडानी पोर्ट्स, ICICI बैंक, HDFC, ग्रसिम, पावर ग्रिड कॉर्प, हीरो मोटोकॉर्प, सन फार्मा के शेयर उछाल से अपने 52 हफ्तों के नए शिखर पर पहुंचे.
बाजार बंद होते समय निफ्टी के 50 में 36 शेयर लाल निशान में रहे, वहीं सेंसेक्स के 30 में 10 शेयर मजबूत हुए.
निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 इंडेक्स हफ्ते के आखिरी दिन विपरीत दिशा में बंद हुए. मिडकैप इंडेक्स 0.23% कमजोर हुआ, वहीं स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.19% की तेजी रही.
निफ्टी पैक में अडानी पोर्ट्स सर्वाधिक तेजी से 4% ऊपर बंद हुआ. इसके विपरीत ITC के तिमाही नतीजों में कमजोर प्रदर्शन से शेयर में करीब 4% की कमजोरी रही.
वॉलिटेलिटी इंडेक्स (VIX) 4.38% की गिरावट के बाद 22.04 पर रहा.
बाजार की चाल-
निफ्टी
ओपन- 15,186.20
क्लोज- 15,163.30
बदलाव- (-0.07%)
हाई- 15,243.50
लो- 15,081.00
सेंसेक्स
ओपन- 51,614.77
क्लोज- 51,544.30
बदलाव- (+0.02%)
हाई- 51,804.58
लो- 51,260.62
क्या रहा फ्लैट बाजार का कारण-
फ्लैट बाजार का सबसे बड़ा कारण आखिरी समय की बिकवाली रहा. बीते दिन उछाल में बंद होने से पहले भी लगातार 2 दिन मार्केट फ्लैट बंद हुआ था. इसे बाजार के इस स्तर पर ढलने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है. बाजार में ज्यादातर व्यापार स्टॉक और सेक्टर आधारित रहा. विदेशी बाजारों में भी मिश्रित ट्रेंड दिखा. अच्छा FII निवेश जारी है लेकिन DII भी बड़े तौर पर शेयर बेच रहे हैं.
किन सेक्टरों का प्रदर्शन बेहतर?
निफ्टी बैंक और फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स शुक्रवार को करीब 1% मजबूत हुए. IT और रियल्टी इंडेक्स मामूली उछाल के बाद फ्लैट बंद हुए. निफ्टी FMCG और मेटल क्षेत्र करीब 1.6% कमजोर हुए जबकि फार्मा और एनर्जी इंडेक्स 1% नीचे रहे. निफ्टी ऑटो इंडेक्स 0.48% गिरा.
निफ्टी-50 के इन शेयरों में दिखी सर्वाधिक तेजी
अडानी पोर्ट्स (+4.18%)
ICICI बैंक (+2.69%)
ऐक्सिस बैंक (+1.39%)
इंफोसिस (+1.33%)
विप्रो (+1.14%)
निफ्टी-50 के ये शेयर टूटे
ITC (-3.97%)
GAIL (-2.60%)
सन फार्मा (-2.56%)
ONGC (-2.46%)
कोल इंडिया (-2.41%)
स्टॉक्स जो रहे सबसे ज्यादा सक्रिय-
वैल्यू के मुताबिक निफ्टी 50 में रिलायंस, ITC और SBI तीन सबसे सक्रिय स्टॉक रहे. वहीं वॉल्यूम के अनुसार ITC, टाटा मोटर्स और SBI के स्टॉक्स का दबदबा रहा.
आगे के लिए क्या हैं संकेत-
बाजार में बुलिश सेंटीमेंट बरकरार दिखता है. जानकारों के अनुसार सावधान रहकर स्टॉक आधारित व्यापार अभी बेहतर विकल्प है. FII निवेश, विदेशी संकेत, तिमाही नतीजों से बाजार प्रभावित होगा.
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)