Share Market News Today: हफ्ते के दूसरे दिन मंगलवार 12 अक्टूबर को भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) में लगातार चौथे दिन की मजबूती दर्ज की गई. मंगलवार को बाजार में कई बार उतार-चढ़ाव हुआ. हालांकि बाजार के अंतिम घंटों में मार्केट में हुई अच्छी खरीदारी से BSE सेंसेक्स (Sensex) और NSE निफ्टी (Nifty) हरे निशान में बंद हुए. कारोबार बंद होते समय सेंसेक्स और निफ्टी में करीब 0.25% की तेजी रही.
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स करीब 150 अंक चढ़कर 60,284 पर बंद हुआ. वहीं, NSE निफ्टी 46 अंक की उछाल के साथ 17,992 पर क्लोज हुआ.
निफ्टी के इन शेयरों में रही सबसे ज्यादा तेजी-
निफ्टी पैक में 6.08% की तेजी के साथ टाइटन का शेयर टॉप गेनर बना. बजाज ऑटो, बजाज फिनसर्व, SBI और डिवीस लैब्स के शेयर भी करीब 3% की मजबूती के साथ बंद हुए.
वहीं दूसरी ओर सबसे ज्यादा नुकसान HCL टेक के शेयर को हुआ. HCL टेक के शेयर में 3.75% कमजोरी दर्ज की गई. HDFC लाइफ, कोल इंडिया और टेक महिंद्रा के शेयर भी 1 फीसदी से ज्यादा गिरे.
बाजार में तेजी की क्या रही वजह?
विदेशी बाजारों से आये कमजोरी के संकेतो के बीच सुबह घरेलू बाजार भी लाल निशान में खुले थे. उसके बाद बाजार में कई बार उतार-चढ़ाव देखने को मिला. दिन के कारोबार के दौरान सेंसेक्स 59,885 और निफ्टी 17,864 के निम्नतम स्तर पर चला गया था. लेकिन बाजार ने निचले लेवल से अच्छी रिकवरी की. अपने इंट्रा-डे लो स्तर से सेंसेक्स करीब 400 अंक निफ्टी 127 अंक सुधरा.
सरकारी बैंक, मेटल और FMCG शेयरों में रही तेजी से मार्केट को फायदा हुआ.
12 अक्टूबर के कारोबार की बड़ी बातें-
निफ्टी के 50 शेयर्स में 31 शेयर बढ़त के साथ और 19 गिरावट के साथ बंद हुए.
बीएसई के 30 शेयरों में 13 शेयरों में कमजोरी और 17 स्टॉक्स में मजबूती दर्ज की गई.
ब्रॉडर मार्केट निफ्टी मिडकैप और निफ्टी स्मालकैप इंडेक्स में भी तेजी रही.
निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.55 फीसदी और निफ्टी स्मालकैप 100 इंडेक्स 0.8 फीसदी मजबूत हुआ.
12 अक्टूबर को NSE पर टाटा मोटर्स, SBI और ITC के स्टॉक सबसे ज्यादा ट्रेड किए गये.
वोलैटिलिटी इंडेक्स (VIX) 1.55% की कमजोरी के बाद 15.84 पर आ गया है.
किस सेक्टर ने कैसा किया परफॉर्म:
आज 2 अक्टूबर को IT इंडेक्स को छोड़कर सभी मेजर सेक्टर आधारित इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए. पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग यानी सरकारी बैंक (PSU) इंडेक्स के शेयरों में सबसे ज्यादा खरीदारी हुई. PSU इंडेक्स 3% चढ़ा. FMCG और मेटल इंडेक्स में भी 1% से ज्यादा की तेजी रही. वहीं, IT शेयरों में रहे दबाब के कारण IT इंडेक्स 0.88% या 310 अंक टूटा.
बीते दिन निफ्टी ने कारोबार के दौरान इतिहास रचते हुए पहली बार 18,000 का स्तर पार किया था. BSE सेंसेक्स ने भी अपना नया रिकॉर्ड बनाया था. सेंसेक्स 0.13% यानी 76 अंक की तेजी के साथ 60,135 पर बंद हुआ था. इसी तरह निफ्टी 0.28% या 50 अंक उछलकर 17,945 पर बंद हुआ था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)