ADVERTISEMENTREMOVE AD

Share Market: निफ्टी ने फिर बनाया शिखर, सेंसेक्स भी 500 अंक चढ़ा

निफ्टी 50 पैक में 36 शेयर हरे निशान में बंद हुए.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

वीकली एक्सपायरी वाले दिन गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) में अच्छी तेजी रही. कारोबार के दौरान NSE निफ्टी (Nifty) ने 17,245.5 का नया लाइफटाइम हाई बनाया. बाजार बंद होते समय बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में करीब 0.9% की मजबूती रही. IT, FMCG, मेटल और फार्मा स्टॉक्स में जमकर खरीदारी हुई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 514 अंक चढ़कर 57,852.54 पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 157 अंक की उछाल के साथ 17,234.15 पर क्लोज हुआ.

इन शेयरों ने बनाया सबसे ज्यादा मुनाफा

निफ्टी में श्री सीमेंट और HDFC लाइफ के शेयर ने 5% से ज्यादा का मुनाफा बनाया. सिप्ला के स्टॉक में 3.48% और TCS में 3.04% की तेजी रही.

वहीं, दूसरी ओर महिंद्रा एंड महिंद्रा, ONGC, बजाज ऑटो और टाटा मोटर्स के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए.

0

बाजार में तेजी की क्या रही वजह?

बाजार का बुलिश सेंटीमेंट जारी है. फॉरेन निवेशक बाजार में अच्छी खरीदारी करते दिख रहे हैं. रिटेल निवेशक भी हर करेक्शन में बाजार में खरीदारी कर रहे हैं. IT, मेटल, फार्मा सहित ज्यादातर सेक्टर ने मार्केट को सपोर्ट किया.

2 सितंबर के कारोबार की बड़ी बातें

  • BSE सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 22 शेयर में बढ़त रही. वहीं, निफ्टी 50 पैक में 36 शेयर हरे निशान में बंद हुए.

  • निफ्टी मिडकैप 100 और स्मालकैप 100 इंडेक्स करीब 1% की उछाल के साथ बंद हुए.

  • वोलैटिलिटी इंडेक्स (VIX) 0.35% की मजबूती के बाद 14.24 पर आ गया है.

  • वैल्यू के अनुसार TCS, भारती एयरटेल और HDFC लाइफ तीन सबसे एक्टिव स्टॉक रहे.

  • एनएसई पर 2 सितंबर को भारती एयरटेल, HDFC लाइफ और टाटा मोटर्स के स्टॉक सबसे ज्यादा ट्रेड किए गये.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

किस सेक्टर ने कैसा किया परफॉर्म

IT इंडेक्स में तेजी जारी है. NSE पर आज IT सेक्टर आधारित इंडेक्स 1.67% की मजबूती के साथ बंद हुआ. FMCG इंडेक्स भी 1.64 चढ़ा. फाइनेंशियल सर्विस, फार्मा, मेटल और बैंक इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए. जबकि ऑटो इंडेक्स में करीब 0.2% कमजोरी रही.

बीते दिन बुधवार को शेयर मार्केट के बेंचमार्क इंडेक्स BSE सेंसेक्स (Sensex) और NSE (Nifty) ने अच्छी शुरुआत करते हुए नया लाइफटाइम हाई बनाया था. हालांकि उसके बाद बाजार में हुई प्रॉफिट बुकिंग से बाजार टूटा था. बाजार बंद होते समय सेंसेक्स और निफ्टी में करीब 0.35% की गिरावट रही थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×