ADVERTISEMENTREMOVE AD

22 फरवरी: शेयर बाजार में बड़ी गिरावट, 1150 प्वाइंट टूटा Sensex

कोरोना के हाल में बढ़ते मामलों से निवेशकों की चिंता बढ़ गई है. 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारतीय शेयर बाजार में हफ्ते के पहली दिन बड़ी गिरावट देखी गई. मार्केट कमजोरी से लगातार 5वें दिन लाल निशान में भी बंद हुआ. सेंसेक्स और निफ्टी इंडेक्सों में कमजोरी 2% से भी ज्यादा की रही. काफी वॉलिटेलिटी के बीच IT, ऑटो स्टॉक्स सर्वाधिक टूटे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
बड़ी बिकवाली से सेंसेक्स 49,750 जबकि निफ्टी 14,700 के स्तर के नीचे बंद हुआ.

22 फरवरी के कारोबार की बड़ी बातें-

  • BSE सेंसेक्स मकमजोरी से 1145 प्वाइंट्स नीचे बंद हुआ. इसी तरह NSE निफ्टी भी 306 प्वाइंट्स टूटा.

  • हिंडालको और अडानी पोर्ट्स के शेयर तेजी से अपने 52 हफ्तों के नए शिखर पर पहुंचे.

  • बाजार बंद होते समय निफ्टी के 50 में 40 शेयर लाल निशान में रहे. सेंसेक्स के 30 में केवल 3 शेयरों में उछाल रही.

  • निफ्टी 50 की तरह ही मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 इंडेक्स में भी गिरावट दर्ज की गई. निफ्टी मिडकैप इंडेक्स 1.28% जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 1.19% टूटा.

  • निफ्टी पैक में अडानी पोर्ट्स में सबसे ज्यादा 3% की उछाल रही. इसके विपरीत महिंद्रा एंड महिंद्रा का शेयर करीब 5% नीचे रहा.

  • वॉलिटेलिटी इंडेक्स (VIX) 14.47% की बड़ी तेजी से 25.47 पर आ गया है.

0

बाजार की चाल-

निफ्टी

  • ओपन- 14,999.05

  • क्लोज- 14,675.70

  • बदलाव- (-2.04%)

  • हाई- 15,010.10

  • लो- 14,635.05

सेंसेक्स

  • ओपन- 50,910.51

  • क्लोज- 49,744.32

  • बदलाव- (-2.25%)

  • हाई- 50,986.03

  • लो- 49,617.37

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बाजार में गिरावट का कारण

बाजार में गिरावट की कई अहम वजहे हैं. कोरोना के हाल में बढ़ते मामलों से निवेशकों की चिंता बढ़ गई है. लगातार उछाल से बाजार हाल के दिनों में नई ऊचाईयों पर भी पहुंचा है. बाजार को इस स्तर पर काफी ओवरवैल्यूड माना जा रहा है. विदेशी बाजारों से कमजोर और मिश्रित संकेतों से भी बेयर्स (bears) को बाजार में मदद मिली. बीते कुछ दिनों में FII द्वारा निवेश में भी कमी दर्ज की गई है. US में लांग टर्म बांड यिल्ड (Bond yield) में भी लगातार उछाल दिखी है जिससे निवेशकों में महंगाई और बाजार के ओवरवैल्यूड होने संबंधी चिंताएं बढ़ गई है.

किन सेक्टरों का प्रदर्शन बेहतर?

22 फरवरी को मेटल को छोड़कर सारे सेक्टर के शेयरों में बड़ी गिरावट रही. मेटल क्षेत्र हरे निशान में रहते हुए 1.60% चढ़कर बंद हुआ. निफ्टी IT, फार्मा, ऑटो, रियल्टी इंडेक्सों में कमजोरी 2.3% से 2.8% के बीच की रही. इसी तरह बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, एनर्जी और FMCG इंडेक्स करीब 1.5% टूटा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

निफ्टी-50 के इन शेयरों में दिखी सर्वाधिक तेजी

  • अडानी पोर्ट्स (+3.11%)
  • JSW स्टील (+2.64%)
  • हिंडालको (+2.63%)
  • टाटा स्टील (+2.07%)
  • ONGC (+1.14%)

निफ्टी-50 के ये शेयर टूटे

  • महिंद्रा एंड महिंद्रा (-4.79%)
  • डॉ रेड्डी लैब्स (-4.53%)
  • टेक महिंद्रा (-4.35%)
  • ITC (-4.12%)
  • ऐक्सिस बैंक (-4.03%)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्टॉक्स जो रहे सबसे ज्यादा सक्रिय-

वैल्यू के मुताबिक निफ्टी 50 में HDFC बैंक, रिलायंस और SBI तीन सबसे सक्रिय स्टॉक रहे. वहीं वॉल्यूम के अनुसार टाटा मोटर्स, SBI और ITC के स्टॉक्स का दबदबा रहा.

आगे के लिए क्या हैं संकेत-

आने वाले दिनों में बाजार FII निवेश, कोरोना से जुड़ी खबरों पर निर्भर करेगा. जानकारों के अनुसार बिकवाली के बाद बाजार में खरीद के काफी अच्छे मौके बन सकते हैं. स्टॉक आधारित व्यापार बेहतर विकल्प हो सकता है. निवेशकों को बाजार में सावधान रहना चाहिए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें