ADVERTISEMENTREMOVE AD

22 जुलाई: सेंसेक्स करीब 650 अंक चढ़ा, बाजार में इन स्टॉक्स का रहा दबदबा

गुरुवार को रही बाजार में हर तरफ खरीदारी से बेयर्स की तीन दिन की रैली रुकी.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार (Share Market) मजबूती के साथ बंद हुआ. बाजार में रही हर तरफ खरीदारी से कारोबार बंद होते समय BSE सेंसेक्स (Sensex) और NSE निफ्टी (Nifty) में 1.2% से अधिक की तेजी रही. मेटल, रियलटी और फाइनेंशियल सर्विस सेक्टर के स्टॉक्स ने मार्केट को सपोर्ट किया.

BSE सेंसेक्स मजबूत होकर 52,800 के ऊपर आ गया है, वहीं निफ्टी उछाल के बाद 15,820 के पास बंद हुआ.

22 जुलाई के कारोबार की बड़ी बातें

  • BSE सेंसेक्स में लगभग 640 प्वाइंट्स की मजबूती रही. वहीं, NSE निफ्टी 50 इंडेक्स करीब 190 प्वाइंट चढ़ा.

  • बाजार बंद होते समय सेंसेक्स पैक के 30 में से 26 शेयर हरे निशान में रहे. वहीं, निफ्टी पैक के 50 में 43 शेयर चढ़े.

  • निफ्टी 50 पैक में टेक महिंद्रा, लार्सन, डिवीस लैब्स, अल्ट्राटेक सीमेंट और ग्रासिम के शेयरों ने अपना 52 हफ्तों का नया शिखर बनाया.

  • निफ्टी मिडकैप इंडेक्स 1.14% चढ़ा. वहीं, निफ्टी स्मालकैप इंडेक्स में 1.47% की मजबूती रही.

  • वोलैटिलिटी इंडेक्स (VIX) 10.07% की कमजोरी के बाद 11.88 पर आ गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बाजार की चाल

निफ्टी

ओपन- 15,736.60

क्लोज- 15,824.05

बदलाव- (+1.23%)

हाई- 15,834.80

लो- 15,726.40

सेंसेक्स

ओपन- 52,494.56

क्लोज- 52,837.21

बदलाव- (+1.22%)

हाई- 52,867.26

लो- 52,471.23

0

मार्केट में मजबूती की क्या रही वजह?

विदेशी बाजारों में आए उछाल का असर भारतीय बाजार के घरेलू इंडेक्स पर भी देखने को मिला. गुरुवार को बाजार में हर तरफ खरीदारी से बेयर्स की तीन दिन की रैली रुकी. सेक्टर आधारित सभी इंडेक्स ने मार्केट को सपोर्ट किया. आने वाले दिनों में तिमाही नतीजे बाजार की दिशा तय करेंगे.

किस सेक्टर ने कैसा किया परफॉर्म?

गुरुवार को सभी सेक्टर आधारित इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए. निफ्टी मेटल इंडेक्स में सबसे ज्यादा लगभग 3% की तेजी रही. IT, रियलटी और फाइनेंशियल इंडेक्स 1.8% तक की मजबूती के साथ बंद हुए. फार्मा और बैंक इंडेक्स में भी करीब 0.7% की उछाल रही. ऑटो और FMCG इंडेक्स करीब 0.1% चढ़े.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

निफ्टी-50 के इन शेयरों में दिखी तेजी

JSW स्टील (+5.87%)

टेक महिंद्रा (+5.41%)

बजाज फाइनेंस (+4.16%)

भारती एयरटेल (+4.16%)

टाटा स्टील (+3.62%)

निफ्टी-50 के ये शेयर टूटे

हिन्दुस्तान यूनिलीवर (-2.34%)

एशियान पेंट्स(-1.83%)

बजाज ऑटो (-1.17%)

सिप्ला (-0.51%)

M&M (-0.26%)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्टॉक जो रहे सबसे ज्यादा सक्रिय

वैल्यू के मुताबिक निफ्टी में बजाज फाइनेंस, इंफोसिस और भारती एयरटेल तीन सबसे सक्रिय स्टॉक रहे. वहीं वॉल्यूम के अनुसार टाटा मोटर्स, भारती एयरटेल और ITC के स्टॉक का मार्केट में दबदबा रहा.

आगे के लिए क्या है संकेत

बीते हफ्ते सेंसेक्स और निफ्टी ने अपना नया शिखर बनाया था, जिसके बाद इस हफ्ते के शुरुआत में मार्केट में प्रॉफिट बुकिंग देखी गयी. हालांकि जानकारों के अनुसार मार्केट का ट्रेंड लॉन्ग टर्म में काफी बुलिश है. ऐसे में निवेशकों की नजर आने वाले ट्रेडिंग सेशन पर होगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×