ADVERTISEMENTREMOVE AD

Stock Market: लगातार चौथे दिन शेयर बाजार धड़ाम,सेंसेक्स ऊपरी स्तर से 600 अंक टूटा

Share Market News: स्मालकैप और मिडकैप स्टॉक्स में आज भी बिकवाली जारी रही.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Share Market News: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार 22 अक्टूबर को शेयर बाजार (Stock Market) में लगातार चौथे दिन की कमजोरी रही. बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला. सुबह घरेलू बाजार हरे निशान में खुले थे और ट्रेडिंग के शुरुआती कुछ घंटो में काफी अच्छी बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे. लेकिन दोपहर के बाद बाजार में बिकवाली देखी गई. सेंसेक्स अपने इंट्रा-डे हाई लेवल से 600 अंक और निफ्टी 200 अंक गिरा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
अंत में BSE सेंसेक्स (Sensex) 0.17% या 101 अंक की गिरावट के साथ 60,821 पर बंद हुआ. वहीं, 50 पर आधारित NSE निफ्टी 50 (Nifty) इंडेक्स 0.35% यानी 63 अंक कमजोर होकर 18,114 पर क्लोज हुआ.

इन शेयरों में रही सबसे ज्यादा तेजी

निफ्टी पैक में 2.21% की तेजी के साथ HDFC का शेयर सबसे ज्यादा फायदे में रहा. बजाज ऑटो, कोटक महिंद्रा बैंक और एक्सिस बैंक के शेयर भी 1% से ज्यादा चढ़े.

वहीं, दूसरी तरफ हिंडालको के स्टॉक को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ. हिंडालको का शेयर 4.61% की कमजोरी के साथ ₹471 पर बंद हुआ. कोल इंडिया, टाटा मोटर्स और ITC के स्टॉक्स भी 3 फीसदी से ज्यादा कमजोर हुए.

बाजार में कमजोरी की क्या रही वजह?

घरेलू बाजार के हाई वैल्यूएशन पर कई मार्केट जानकर बोलते रहे हैं. ऐसे में अब बाजार में हो रही गिरावट को करेक्शन के रूप में देखा जा सकता है. IT, मेटल, ऑटो, फार्मा और FMCG स्टॉक्स में हुई बिकवाली से मार्केट पर दबाब बना.

22 अक्टूबर के कारोबार की बड़ी बातें

  • सेंसेक्स के 30 शेयर्स में 17 शेयर लाल निशान में बंद हुए.

  • निफ्टी के 50 शेयर में 35 शेयरों में कमजोरी रही.

  • स्मालकैप और मिडकैप स्टॉक्स में आज भी बिकवाली जारी रही. निफ्टी स्मालकैप 100 इंडेक्स 1.25% और निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स करीब 0.87% गिरा.

  • 22 अक्टूबर को NSE पर टाटा मोटर्स, ITC और ONGC के शेयर सबसे ज्यादा ट्रेड किए गये.

  • वैल्यू के हिसाब से टाटा मोटर्स, रिलायंस और कोटक बैंक के स्टॉक सबसे ज्यादा एक्टिव रहे.

  • वोलैटिलिटी इंडेक्स (VIX) 2.77% की कमजोरी के बाद 17.54 पर आ गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

किस सेक्टर ने कैसा किया परफॉर्म

मेटल इंडेक्स में सबसे ज्यादा कमजोरी दर्ज की गई. मेटल इंडेक्स करीब 3 फीसदी गिरा. IT, FMCG, ऑटो और फार्मा इंडेक्स भी 1% से ज्यादा की कमजोरी के साथ बंद हुए. वहीं, बैंक, फाइनेंशियल सर्विस और रियलिटी शेयरों में अच्छी खरीदारी देखी गई. निफ्टी बैंक (0.73%), फाइनेंशियल सर्विस (0.59%) और रियलिटी इंडेक्स (2.56%) चढ़ा.

इससे पहले 21 अक्टूबर को सेंसेक्स 336 अंक की गिरावट के साथ 60,923 पर और NSE निफ्टी 88 अंक टूटकर 18,178 पर बंद हुआ था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×