ADVERTISEMENTREMOVE AD

5 अप्रैल: शेयर बाजार पर भी कोरोना का असर, 870 प्वाइंट टूटा Sensex

सोमवार को निफ्टी के ज्यादातर सेक्टर आधारित इंडेक्स बड़ी कमजोरी के साथ बंद हुए.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के पहले दिन बड़ी गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुआ. बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी 5 अप्रैल को 1.5% से भी ज्यादा टूटे. बढ़ते कोरोना मामलों के बीच निवेशकों द्वारा पूरे दिन बाजार में प्रॉफिट बुकिंग देखी गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
गिरावट से सेंसेक्स 49,000 के करीब आ गया है. निफ्टी 50 इंडेक्स बाजार बंद होते समय 14,650 के पास रहा.

5 अप्रैल के कारोबार की बड़ी बातें-

  • BSE सेंसेक्स 870 प्वाइंट टूटा. वहीं, NSE निफ्टी 229 प्वाइंट्स कमजोर हुआ.
  • बाजार बंद होते समय सेंसेक्स पैक के 30 में से 25 शेयर लाल निशान में रहे. निफ्टी पैक के 50 में केवल 13 शेयर चढ़े.
  • निफ्टी 50 पैक में इंफोसिस, JSW स्टील, टाटा स्टील, श्री सीमेंट, UPL, अल्ट्राटेक सीमेंट और ग्रसिम के शेयरों ने अपने 52 हफ्तों का नया शिखर बनाया.
  • निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स और मिडकैप 100 इंडेक्स निफ्टी की दिशा में रहते हुए करीब 1.4% टूटे.
  • वॉलिटेलिटी इंडेक्स (VIX) 6.10% की उछाल के बाद 21.21 पर पहुंच गया है.
0

बाजार की चाल-

निफ्टी

  • ओपन- 14,837.70
  • क्लोज- 14,637.80
  • बदलाव- (-1.54%)
  • हाई- 14,849.85
  • लो- 14,459.50

सेंसेक्स

  • ओपन- 50,020.91
  • क्लोज- 49,159.32
  • बदलाव- (-1.74%)
  • हाई- 50,028.67
  • लो- 48,580.80
ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या रही बाजार में तेजी की वजह-

कोरोना के बढ़ते मामलों से निवेशकों में एक बार फिर चिंता है. बीते दिन इस वर्ष पहली बार कोरोना के मामले देश में 1 लाख से ऊपर पहुंच गए. बढ़ते मामलों के कारण अलग अलग हिस्सों में लॉकडाउन भी लगाया जा रहा है जिससे व्यापार और अर्थव्यवस्था पर बड़े असर की संभावना है. विदेशी बाजारों से मोटे तौर पर अच्छे संकेतों के बावजूद बाजार में बड़ी गिरावट बेयर्स के मार्केट पर पकड़ को बताता है. विदेशी संस्थागत निवेशकों द्वारा बाजार में रुचि बीते हफ्तों में घटी है, जिससे भी बाजार में थोड़ी गिरावट देखी जा रही है. आने वाले बीते तिमाही के नतीजों को लेकर भी इन्वेस्टर्स में अनिश्चितता है. मोनेटरी पॉलिसी नीति की घोषणा से पहले भी निवेशक सावधानी बरत रहे हैं.

किस सेक्टर ने किया कैसा प्रदर्शन?

सोमवार को निफ्टी के ज्यादातर सेक्टर आधारित इंडेक्स बड़ी कमजोरी के साथ बंद हुए. निफ्टी बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, रियल्टी इंडेक्स में गिरावट करीब 3.5% की रही. इसी तरह FMCG और एनर्जी क्षेत्र भी 1.6% कमजोर हुए. ऑटो इंडेक्स लगभग 2.5% जबकि फार्मा इंडेक्स 0.37% नीचे बंद हुआ. इसके विपरीत IT और मेटल इंडेक्स 2% और 1% मजबूत हुए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

निफ्टी-50 के इन शेयरों में दिखी सर्वाधिक तेजी

  • HCL टेक (+3.19%)
  • TCS (+2.40%)
  • विप्रो (+2.28%)
  • ब्रिटानिया (+2.25%)
  • इंफोसिस (+2.15%)

निफ्टी-50 के ये शेयर टूटे

  • बजाज फाइनेंस (-5.74%)
  • इंडसइंड बैंक (-5.54%)
  • SBI (-4.49%)
  • आईशर मोटर्स (-4.26%)
  • महिंद्रा एंड महिंद्रा (-3.92%)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्टॉक जो रहे सबसे ज्यादा सक्रिय-

वैल्यू के मुताबिक निफ्टी में टाटा स्टील, टाटा मोटर्स और बजाज फाइनेंस तीन सबसे सक्रिय स्टॉक रहे. वहीं वॉल्यूम के अनुसार टाटा मोटर्स, SBI और ITC के स्टॉक का दबदबा रहा.

आगे के लिए क्या है संकेत-

बाजार पर कोरोना, FII निवेश, विदेशी बाजारों से संकेतों, और बांड यिल्ड से जुड़ी खबरों का असर रहेगा. इन्वेस्टर्स को बाजार में सावधान रहकर केवल अच्छे स्टॉक्स में व्यापार करना चाहिए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×