ADVERTISEMENTREMOVE AD

5 मई: फार्मा शेयरों के दम पर चढ़ा शेयर बाजार,Sensex 425 प्वाइंट ऊपर

निफ्टी बैंक इंडेक्स 1.6% मजबूत हुआ.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारतीय शेयर बाजार 5 मई को अच्छी तेजी के साथ हरे निशान में बंद हुआ. बेंचमार्क इंडेक्स BSE सेंसेक्स और NSE निफ्टी बाजार बंद होते समय करीब 0.85% ऊपर रहे. कोविड की चिंताओं को किनारे कर सारे सेक्टर आधारित इंडेक्स चढ़े. आइए देखते हैं बुधवार को क्या रहा बाजार में अहम-

ADVERTISEMENTREMOVE AD
उछाल से सेंसेक्स फिर 48,500 के ऊपर पहुंच गया है. वहीं, निफ्टी 50 इंडेक्स भी बाजार बंद होते समय 14,600 के करीब रहा.

5 मई के कारोबार की बड़ी बातें

  • BSE सेंसेक्स 424 प्वाइंट मजबूत हुआ जबकि NSE निफ्टी 50 इंडेक्स 121 प्वाइंट्स चढ़ा.
  • बाजार बंद होते समय सेंसेक्स पैक के 30 में से 4 शेयर लाल निशान में रहे. निफ्टी पैक के 50 में 45 शेयर चढ़े.
  • निफ्टी पैक में सन फार्मा, टाटा स्टील और SBI लाइफ इंश्योरेंस के शेयर ने अपना 52 हफ्तों का नया शिखर बनाया.
  • निफ्टी स्मॉलकैप 100 और निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स भी निफ्टी की तरह ही मजबूत हुए. मिडकैप इंडेक्स में तेजी 1% की रही जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 0.4% चढ़ा.
  • वोलैटिलिटी इंडेक्स (VIX) 4.56% की गिरावट के बाद 21.96 पर पहुंच गया है.
0

बाजार की चाल

सेंसेक्स

  • ओपन- 48,569.12
  • क्लोज- 48,677.55
  • बदलाव- (+0.88%)
  • हाई- 48,742.72
  • लो- 48,254.32

निफ्टी

  • ओपन- 14,604.15
  • क्लोज- 14,617.85
  • बदलाव- (+0.84%)
  • हाई- 14,637.90
  • लो- 14,506.60
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बाजार में मजबूती की क्या रही वजह

वॉलिटेलिटी के बीच बुधवार को शेयर मार्केट में बुल्स की अच्छी पकड़ रही. विश्व के बाजारों से मिश्रित संकेतों के बावजूद बाजार चढ़ा. बीते दिन कोरोना के बढ़ते मामलों के भय के कारण हुई गिरावट से स्टॉक्स के वैल्यूएशन में सुधार आया है. ऐसे में निवेशकों द्वारा अच्छी कीमतों पर शेयरों की मांग दिखी. चौथे तिमाही नतीजों से भी निवेशक संतुष्ट लग रहे हैं. विदेशी निवेशकों द्वारा बाजार में बिकवाली जारी है, लेकिन साथ ही घरेलू संस्थागत निवेशक खरीदारी भी कर रहे हैं.

किस सेक्टर ने किया कैसा प्रदर्शन?

5 मई को निफ्टी के ज्यादातर सेक्टर आधारित इंडेक्स हरे निशान में रहे. निफ्टी IT, फाइनेंशियल सर्विसेज और मेटल इंडेक्सों में तेजी 1% के करीब रही. इसी तरह ऑटो और एनर्जी सेक्टर 0.65% मजबूत हुआ. फार्मा क्षेत्र सर्वाधिक चढ़ते हुए 4% ऊपर बंद हुआ. रियल्टी क्षेत्र 1% टूटा जबकि FMCG इंडेक्स में उछाल 0.2% की देखी गई. निफ्टी बैंक इंडेक्स 1.6% मजबूत हुआ.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

निफ्टी-50 के इन शेयरों में दिखी सर्वाधिक तेजी:

  • सन फार्मा (+5.87%)
  • UPL (+4.77%)
  • इंडसइंड बैंक (+2.52%)
  • ऐक्सिस बैंक (+2.51%)
  • कोटक महिंद्रा बैंक (+2.47%)

निफ्टी-50 के ये शेयर टूटे

  • अडानी पोर्ट्स (-3.61%)
  • बजाज फाइनेंस (-1.79%)
  • SBI लाइफ इंश्योरेंस (-1.32%)
  • एशियन पेंट्स (-0.60%)
  • हिंदुस्तान यूनिलीवर (-0.53%)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्टॉक जो रहे सबसे ज्यादा सक्रिय

वैल्यू के मुताबिक निफ्टी में बजाज फाइनेंस, अडानी पोर्ट्स और टाटा स्टील तीन सबसे सक्रिय स्टॉक रहे. वहीं वॉल्यूम के अनुसार ONGC, SBI और अडानी पोर्ट्स के स्टॉक का दबदबा रहा.

आगे के लिए क्या है संकेत

लगातार बढ़ रहे कोरोना मामले बाजार के लिए चिंतित करने वाले हो सकते हैं. चौथे तिमाही नतीजों पर भी अगले कुछ दिनों तक निवेशकों की नजर होगी. निवेशकों को सावधानी के साथ व्यापार करना चाहिए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×