ADVERTISEMENTREMOVE AD

7 मई: लगातार तीसरे दिन चढ़ा शेयर बाजार, मेटल शेयरों में तेजी,हर खबर

शुक्रवार को निफ्टी के सारे सेक्टर आधारित इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारतीय शेयर बाजार में हफ्ते के आखिरी दिन फिर अच्छी उछाल देखी गई. बाजार बंद होते समय बेंचमार्क इंडेक्स BSE सेंसेक्स और NSE निफ्टी करीब 0.6% ऊपर रहे. विदेशी बाजारों से अच्छे संकेतों के बीच निवेशकों ने खासतौर पर मेटल शेयरों में रुचि दिखाई. बीते दो दिन भी बाजार करीब 0.85% और 0.6% चढ़ा था. आइए देखते हैं बाजार में शुक्रवार को क्या रहा अहम-

ADVERTISEMENTREMOVE AD
तेजी से सेंसेक्स फिर 49,000 के ऊपर पहुंच गया है. वहीं, निफ्टी 50 इंडेक्स भी बाजार बंद होते समय 14,800 के ऊपर रहा.

7 मई के कारोबार की बड़ी बातें-

  • BSE सेंसेक्स 256 प्वाइंट मजबूत हुआ जबकि NSE निफ्टी 50 इंडेक्स 98 प्वाइंट्स चढ़ा.
  • बाजार बंद होते समय सेंसेक्स पैक के 30 में से 10 शेयर लाल निशान में रहे. निफ्टी पैक के 50 में 33 शेयर चढ़े.
  • निफ्टी पैक में SBI लाइफ इंश्योरेंस, बजाज फिनसर्व, हिंडालको, विप्रो, टाटा स्टील और JSW स्टील के शेयरों ने अपना 52 हफ्तों का नया शिखर बनाया.
  • अपने तिमाही नतीजों के बाद टाटा कंज्यूमर और हीरो मोटोकॉर्प का शेयर 3.5% और 2.0% कमजोर हुआ.
  • निफ्टी स्मॉलकैप 100 और निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 7 मई को विपरीत दिशा में बंद हुए. मिडकैप इंडेक्स में कमजोरी 0.38% की रही जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 0.7% चढ़ा.
  • वोलैटिलिटी इंडेक्स (VIX) 5.54% की गिरावट के बाद 20.82 पर आ गया है.
0

बाजार की चाल-

निफ्टी

  • ओपन- 14,816.85
  • क्लोज- 14,823.15
  • बदलाव- (+0.67%)
  • हाई- 14,863.05
  • लो- 14,765.50

सेंसेक्स

  • ओपन- 49,169.14
  • क्लोज- 49,206.47
  • बदलाव- (+0.52%)
  • हाई- 49,417.64
  • लो- 49,036.38
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बाजार में मजबूती की क्या रही वजह-

विश्व के अन्य बाजारों से अच्छे संकेतों के बीच सुबह से ही मार्केट में बुल्स की स्पष्ट पकड़ रही. लगातार उछाल से अब बाजार अपने पहले के वैल्यूएशन के करीब पहुंच चुका है. रिटेल निवेशक बाजार में खासतौर पर अच्छा उत्साह दिखा रहे हैं. RBI द्वारा लिक्विडिटी को लेकर आश्वश्त किए जाने से इन्वेस्टर्स में भरोसा है. चौथे तिमाही नतीजों से भी निवेशक खुश दिख रहे हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों के बावजूद राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन की गैरमौजूदगी से भी थोड़ी राहत है.

किस सेक्टर ने किया कैसा प्रदर्शन?

शुक्रवार को निफ्टी के सारे सेक्टर आधारित इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए. निफ्टी मेटल इंडेक्स सर्वाधिक 4.73% चढ़ा. वहीं, निफ्टी बैंक, ऑटो, IT, FMCG और फार्मा क्षेत्रों में तेजी 0.25% तक की रही. रियलटी, एनर्जी और फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स करीब 0.75% उछाल के साथ बंद हुआ.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

निफ्टी-50 के इन शेयरों में दिखी सर्वाधिक तेजी:

  • टाटा स्टील (+7.51%)
  • हिंडालको (+3.89%)
  • SBI लाइफ इंश्योरेंस (+3.38%)
  • JSW स्टील (+3.26%)
  • अडानी पोर्ट्स (+3.05%)

निफ्टी-50 के ये शेयर टूटे:

  • टाटा कंज्यूमर्स (-3.54%)
  • हीरो मोटोकॉर्प (-2.00%)
  • बजाज ऑटो (-1.83%)
  • आईशर मोटर्स (-1.18%)
  • बजाज फाइनेंस (-0.87%)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्टॉक जो रहे सबसे ज्यादा सक्रिय-

वैल्यू के मुताबिक निफ्टी में टाटा स्टील, JSW स्टील और हिंडालको तीन सबसे सक्रिय स्टॉक रहे. वहीं वॉल्यूम के अनुसार टाटा स्टील, हिंडालको और टाटा मोटर्स के स्टॉक का दबदबा रहा.

आगे के लिए क्या है संकेत-

लगातार बढ़ रहे कोरोना मामले बाजार के लिए चिंतित करने वाले हो सकते हैं. चौथे तिमाही नतीजों पर भी अगले कुछ दिनों तक निवेशकों की नजर होगी. निवेशकों को सावधानी के साथ व्यापार करना चाहिए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×