Share Market Prediction: अमेरिकी बाजारों में भारी गिरावट से ग्लोबल मार्केट का पूरा सेंटिमेंट्स बदल गया है. भारतीय शेयर बाजार (Indain Stock Market) में जारी लगातार तेजी पर आज विराम लग सकता है. ग्लोबल मार्केट में आई भारी गिरावट से आज भारतीय निवेशक भी दबाव में दिखेंगे और बिकवाली हावी हो सकती है.
इससे पहले मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली थी. सेंसेक्स 455 अंक की तेजी के साथ 60,571 अंक पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 133 अंकों के उछाल के साथ 18,070 अंक के स्तर पर बंद हुआ.
विदेशी मार्केट का क्या हाल?
अमेरिका में अगस्त में महंगाई दर अनुमान से अधिक बढ़ने से अमेरिकी बाजारों में हाहाकर मच गया. मंगलवार को डाओ जोंस (Dow Jones) 1276 अंक गिरकर 31,105 के स्तर पर बंद हुआ. जबकि नैस्डैक (Nasdaq) 633 अंक लुढ़ककर 11,634 के स्तर पर क्लोज हुआ. S&P में 4.32 फीसदी की गिरावट आई.
अमेरिका में गिरावट का असर यूरोपीय बाजार पर भी पड़ा है. यूरोप के प्रमुख शेयर बाजारों में शामिल जर्मनी के स्टॉक एक्सचेंज पर पिछले सत्र में 1.59 फीसदी की बड़ी गिरावट दिखी, जबकि फ्रांस का शेयर बाजार 1.39 फीसदी टूटकर बंद हुआ. लंदन के स्टॉक एक्सचेंज पर भी 1.17 फीसदी की गिरावट दिखी.
वहीं एशियन मार्केट की बात करें तो यहां भी गिरावट देखने को मिली है. एशियाई बाजार 2.5 फीसदी टूटे, SGX निफ्टी 300 अंक गिरा है. वहीं जापान के निक्केई पर 2.05 फीसदी की गिरावट दिख रही है.
बाजार पर इसका भी असर
अमेरिका की महंगाई दर अगस्त के महीने में 8.3 फीसदी पर पहुंच गई है. महंगाई दर में अनुमान से ज्यादा बढ़त के बाद संभावना बन गई है कि फेडरल रिजर्व प्रमुख दरों में पहले से ज्यादा आक्रामक बढ़ोतरी कर सकता है जिससे निवेशकों ने ज्यादा जोखिम वाले एसेट्स में बिकवाली शुरू कर दी है. फेडरल रिजर्व 20-21 सितंबर की बैठक में अपना फैसला सुनाएगा.
FIIs/DIIs डेटा
भारतीय बाजार में विदेशी निवेशकों के पैसे लगाने का सिलसिला लगातार जारी है. पिछले सत्र में भी विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने बाजार में 1,956.98 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. हालांकि, इसी दौरान घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने 1,268.43 करोड़ रुपये के शेयर बेच डाले.
Stocks In News: इन स्टॉक्स पर रखें नजर
Harsha Engineers: अहमदाबाद की कंपनी हर्ष इंजीनियर्स के IPO का सब्सक्रिप्शन खुलने जा रहा है. कंपनी 755 करोड़ रुपये का IPO लेकर आई है. IPO का प्राइस बैंड 314 रुपये से 330 रुपये प्रति इक्विटी शेयर रखा गया है. एक लॉट 45 शेयर का है. IPO16 सितंबर को बंद होगा.
Bharat Forge: सब्सिडियरी KPTL ने Harbinger के साथ JV बनाई. Electro Forge के नाम से JV का गठन किया. JV मीडियम ड्यूटी CV के लिए ई-पावरट्रेन बनाएंगे.
Bajaj Holding: 110 रुपये प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है. 23 सितंबर रिकॉर्ड डेट तय.
डिस्क्लेमर: यहां दिए गए किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट टिप्स या सलाह एक्सपर्ट्स और एनालिस्टस के खुद के हैं. और इसका क्विंट हिंदी से कोई लेना-देना नहीं है. कृपया कर किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट डिसिजन लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य ले.
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)