ADVERTISEMENTREMOVE AD

Share Market: अमेरिकी बाजारों में थमी गिरावट, भारतीय बाजार पकड़ेंगे और रफ्तार?

Share Market Prediction: ग्लोबल मार्केट से अच्छे संकेत मिल रहे हैं. अमेरिकी बाजारों में तीन दिन की गिरावट थम गई है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

Share Market Prediction: विदेशी मार्केट से मिल रहे संकतों के बाद आज भारतीय शेयर बाजार (Indian Share Market) बड़ी बढ़त बना सकता है. बुधवार को भारतीय शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ. सेंसेक्स में 54 प्वाइंट यानी कि 0.09% की तेजी देखने को मिली और ये 59,085 के लेवल पर बंद हुआ. इसके अलावा निफ्टी 50 इंडेक्स में 27 अंक यानी कि 0.16% की मामूली तेजी के साथ 17,605 के लेवल पर बंद हुआ.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

विदेशी मार्केट का क्या हाल?

ग्लोबल मार्केट से अच्छे संकेत मिल रहे हैं. अमेरिकी बाजारों में तीन दिन की गिरावट थम गई है. डाओ जोंस (Dow Jones) 60 अंक तो नैस्डैक (Nasdaq) 50 अंक ऊपर बंद हुआ. आज से शुरू होने वाली जैक्सन होल बैठक पर बाजार की नजर है.

अगर एशियन मार्केट की बात करें तो यहां भी तेजी देखने को मिल रही है. SGX निफ्टी में मजबूत नजर आ रही है. SGX निफ्टी 70 अंकों की बढ़त के साथ 17,700 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. जापान का निक्केई 150 अंक बढ़ा है.

बाजार पर इसका भी असर

कच्चे तेल में तेजी बरकरार है. क्रूड ऑयल 3 हफ्ते की ऊंचाई पर पहुंच गया. ब्रेंट क्रूड 3 डॉलर उछलकर 100 डॉलर के पार निकल गया. चीन और भारत जैसी बड़ी अर्थव्‍यवस्‍थाओं में ईंधन की खपत बढ़ने के संकेतों से कच्‍चे तेल के भाव चढ़ गए हैं.

FIIs/DIIs डेटा

पिछले कारोबारी सत्र में विदेशी संस्‍थागत निवेशकों (FIIs) ने बाजार में 23 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं, जबकि घरेलू संस्‍थागत निवेशकों (DIIs) ने 322 करोड़ रुपये के शेयर बेच डाले. फिर भी बाजार बढ़त बनाने में कामयाब रहा.

Stocks In News: इन स्टॉक्स पर रखें नजर

Tata Power: टाटा पावर की एक इकाई ने अपने कर्ज को पुनर्वित्त करने के लिए सस्टेनेबिलिटी लिंक्ड लोन (SLL) के माध्यम से 320 मिलियन अमरीकी डालर जुटाए हैं. फाइनेंस एक्सपर्ट्स का कहना है कि SLL आमतौर पर पारंपरिक ऋणों की तुलना में 0.25% तक सस्ता है.

TVS Motor: टीवीएस मोटर कंपनी ने बुधवार को कहा कि वह नारायण कार्तिकेयन के पूर्व स्वामित्व वाले दोपहिया स्टार्टअप 'ड्राइवएक्स' में 85 करोड़ रुपये में 48% हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी.

ONGC: ऊर्जा की कीमतों में वैश्विक उछाल को देखते हुए ओएनजीसी ने अपने केजी क्षेत्रों से 15 अमरीकी डालर प्रति एमएमबीटीयू की उच्च कीमत पर गैस बेचने के लिए एक टेंडर को रिलॉन्च किया है.

Bandhan Bank: बंधन बैंक भारत के अन्य हिस्सों में अपनी पकड़ मजबूत बनाने के लिए 2022-23 वित्तीय वर्ष में 551 और ब्रांच खोलेगा.

Aditya Birla Fashion and Retail Ltd: ABFRL का प्रति शेयर टारगेट प्राइस 370 रुपये का है. 24 अगस्‍त 2022 को शेयर का भाव 293 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 77 रुपये या करीब 26 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

Bata India Ltd: बाटा का प्रति शेयर टारगेट प्राइस 2,370 रुपये का है. 24 अगस्‍त 2022 को शेयर का भाव 1,860 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 510 रुपये या करीब 27 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

डिस्क्लेमर: यहां दिए गए किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट टिप्स या सलाह एक्सपर्ट्स और एनालिस्टस के खुद के हैं. और इसका क्विंट हिंदी से कोई लेना-देना नहीं है. कृपया कर किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट डिसिजन लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य ले.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×