ADVERTISEMENT

Share Market: RBI क्रेडिट पॉलिसी का ऐलान आज, शेयर बाजार पर क्या होगा असर?

Share Market Prediction: ग्लोबल मार्केट से मिलेजुले संकेत मिल रहे हैं. गुरुवार को US में सुस्ती देखने को मिला.

Published
Share Market: RBI क्रेडिट पॉलिसी का ऐलान आज, शेयर बाजार पर क्या होगा असर?
i

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

Share Market Prediction: भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) में आज उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. एक तरफ RBI क्रेडिट पॉलिसी का ऐलान करने जा रही है. वहीं दूसरी तरफ विदेशी मार्केट में सुस्ती दिख रही है. ये दोनों फैक्टर्स घरेलू बाजार पर असर डाल सकते हैं. हालांकि, मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है गुरुवार की मामूली गिरावट के बाद बाजार वापसी कर सकता है.

गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स 51.73 अंक या 0.09 फीसदी गिरकर 58,298.80 पर और निफ्टी 6.20 अंक या 0.04 फीसदी नीचे 17,382 पर बंद हुए.

ADVERTISEMENT

विदेशी मार्केट का क्या हाल?

ग्लोबल मार्केट से मिले जुले संकेत मिल रहे हैं. गुरुवार को अमेरिकी बाजार में मिलाजुला कारोबार देखने को मिला. 200 अंकों की रेंज में कारोबार के बीच डाओ जोंस 85 अंक फिसला. जबकि नैस्डैक 0.4 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ.

अगर एशियन मार्केट की बात करें तो SGX निफ्टी में आज बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है. जबकि जापान का निक्‍केई 0.35 फीसदी की तेजी पर है. इसके अलावा दक्षिण कोरिया का कॉस्‍पी शेयर बाजार 0.65 फीसदी के उछाल पर कारोबार कर रहा.

बाजार पर इसका भी असर

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) आज क्रेडिट पॉलिसी का ऐलान करने जा रही है. शेयर बाजार की भी इस पर नजर है. महंगाई दर और दुनियाभर के सेंट्रल बैंकों के रुख को देखते हुए यह माना जा रहा है कि रिजर्व बैंक एक बार फिर रेपो रेट में बढ़ोतरी कर सकता है. बाजार के जानकारों का मानना है कि रेपो रेट 0.35 फीसदी से 0.50 फीसदी के बीच बढ़ सकता है.

RBI अगर ब्‍याज दरें, बढ़ाता है, तो बैंकों के तमाम लोन महंगे हो जाएंगे. इसका असर होम लोन कार लोन और पर्सनल लोन की EMI पर पड़ेगा.

FIIs/DIIs डेटा

विदेशी निवेशकों का घरेलू बाजार में भरोसा बढ़ता दिख रहा है. गुरुवार को विदेशी संस्‍थागत निवेशकों ने बाजार में 1,474.77 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. हालांकि, इस दौरान घरेलू संस्‍थागत निवेशकों ने 46.79 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली भी की है, जिससे बाजार को गिरावट का सामना करना पड़ा.

Stocks In News: इन स्टॉक्स पर रखें नजर

GSPL: सबसे बेहतर नतीजे आते हुए दिखे हैं. आय 11.2 फीसदी बढ़कर आई है. मुनाफा 16.6 फीसदी बढ़ा है. मार्जिन 70.7 फीसदी से बढ़कर 74.8 फीसदी रहा.

LIC Housing: अनुमान से बेहतर नतीजे आए हैं. ब्याज आय 26.3 फीसदी बढ़कर आई है. मुनाफा 6 गुना 925.5 करोड़ रुपये रहा.

Adani Enterprises: रेवेन्यू 3.2 गुना बढ़कर आई है. मुनाफा 72.9 फीसदी बढ़कर आया है. मार्जिन 23.98 फीसदी से घटकर 23.88 फीसदी रहा.

Gujarat State Petronet: गुजरात स्टेट पेट्रोनेट का कंसोलिडेटेड प्रॉफिट जून तिमाही में 11 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 648.16 करोड़ रुपये रहा. इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू भी 63 फीसदी बढ़कर 5,670 करोड़ रुपये पहुंच गया.

Manappuram Finance: NII 7 फीसदी गिरकर 956.6 करोड़ रुपये रहा. मुनाफा 35.5 फीसदी फिसलकर 281.9 फीसदी रहा. गोल्ड लोन की बिक्री 1271.2 करोड़ रुपये से घटकर 1141.4 करोड़ रुपये रही.

डिस्क्लेमर: यहां दिए गए किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट टिप्स या सलाह एक्सपर्ट्स और एनालिस्टस के खुद के हैं. और इसका क्विंट हिंदी से कोई लेना-देना नहीं है. कृपया कर किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट डिसिजन लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य ले.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×