ADVERTISEMENTREMOVE AD

Share Market: विदेशी बाजार आज फिर फिसले, क्या घरेलू बाजार पर पड़ेगा असर?

Share Market Prediction: ग्लोबल मार्केट से कमजोरी के संकेत मिल रहे हैं. अमेरिकी बाजारों में फिर गिरावट आई है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

Share Market Prediction: विदेशी मार्केट से मिल रहे कमजोर संकेतों का असर भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) पर आज देखने को मिल सकता है. मार्केट का निगेटिव सेंटिमेंट निवेशकों के मूड पर असर डाल सकता है. माना जा रहा है कि ग्‍लोबल मार्केट के दबाव में आज भी निवेशक बिकवाली करते दिख सकते हैं.

वहीं मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में बिकवाली देखने को मिली, सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही लाल निशान में बंद हुए. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) 48.99 अंक टूटकर 59,196.99 पर बंद हुआ. वहीं, NSE निफ्टी (Nifty) 10.20 अंक की गिरावट के साथ 17,655.60 पर बंद हुआ.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

विदेशी मार्केट का क्या हाल?

ग्लोबल मार्केट से बुधवार को कमजोरी के संकेत मिल रहे हैं. एक दिन की छुट्टी के बाद खुले अमेरिकी बाजारों में फिर गिरावट आई है. डाओ जोंस (Dow Jones) 173 अंक गिरा तो नैस्डैक (Nasdaq) में 86 अंक गिरकर बंद हुआ. नैस्डैक में लगातार सातवें दिन कमजोरी आई.

अगर एशियन मार्केट की बात करें तो आज SGX निफ्टी में भारी गिरावट है. SGX निफ्टी 17,500 के नीचे लुढ़क गया है. इसमें करीब 200 प्वाइंट्स की गिरावट देखने को मिली है. जापान का निकेई करीब 300 अंक लुढ़का, वहीं कोस्पी में भी करीब 1.5% की गिरावट आई.

बाजार पर इसका भी असर

ग्लोबल मार्केट में कच्‍चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है. पिछले 24 घंटे में ब्रेंट क्रूड और डब्‍ल्‍यूटीआई के भाव में करीब तीन डॉलर की गिरावट आई है. ब्रेंट क्रूड 2.80 डॉलर की गिरावट के साथ 92.32 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच है. वहीं डब्‍ल्‍यूटीआई के भाव में भी ढाई डॉलर प्रति बैरल की गिरावट आई और इसकी कीमत 86.28 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गई है.

FIIs/DIIs डेटा

भारतीय पूंजी बाजार में विदेशी निवेशकों की खरीदारी फिर जोर पकड़ने लगी है. पिछले कारोबारी सत्र में विदेशी संस्‍थागत निवेशकों ने बाजार में 1,144.53 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीदारी की, जबकि इसी दौरान घरेलू संस्‍थागत निवेशकों ने भी 632.97 करोड़ रुपये के शेयर खरीद डाले. हालांकि, लगातार निवेश के बावजूद मुनाफावसूली की वजह से बाजार को गिरावट का सामना करना पड़ा.

Stocks In News: इन स्टॉक्स पर रखें नजर

Tamilnad Merchantile Bank: आईपीओ में निवेश का आज आखिरी दिन है. प्राइस बैंड 500-525 रुपये प्रति शेयर है.

Wipro: विप्रो Palo Alto Networks के साथ साझेदारी का विस्तार किया है. SASE, SOC सर्विस को आगे बढ़ाने के लिए करार.

Paras Defence- ELDIS Pardubice के साथ एक्सक्लूसिव टीमिंग करार किया है. सिविल एयरपोर्ट पर ट्रंकी एंटी-ड्रोन सिस्टम का करार किया गया है.

Devyani International: प्रति शेयर टारगेट प्राइस 231 रुपये का है. 6 सितंबर 2022 को शेयर का भाव 187 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 44 रुपये या करीब 24 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

Tech Mahindra: प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1220 रुपये का है. 6 सितंबर 2022 को शेयर का भाव 1,063 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 157 रुपये या करीब 15 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

डिस्क्लेमर: यहां दिए गए किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट टिप्स या सलाह एक्सपर्ट्स और एनालिस्टस के खुद के हैं. और इसका क्विंट हिंदी से कोई लेना-देना नहीं है. कृपया कर किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट डिसिजन लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य ले.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×