ADVERTISEMENTREMOVE AD

Stock Market की सुस्त चाल, सेंसेक्स 21 अंक उछला, Nifty 17345 अंक पर पहुंचा

Stock Market News: बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला Sensex 20.86 अंक चढ़कर 58,136.36 पर बंद हुआ

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

Stock Market News Update Today: भारतीय शेयर बाजार में सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार, 2 अगस्त को सुस्त चाल देखने को मिली, सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही मामूली बढ़त के साथ हरे निशान पर बंद हुए. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) 20.86 अंक चढ़कर 58,136.36 पर बंद हुआ. वहीं, NSE निफ्टी (Nifty) 5.40 अंक की मजबूत होकर 17,345.45 पर बंद हुआ. अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 37 पैसे की बढ़त के साथ 78.69 पर बंद हुआ.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

IndusInd Bank के शेयरों का प्रदर्शन सेंसेक्स पर सबसे अच्छा रहा, जिसके बाद Asian Paints और NTPC के शेयर रहें. दूसरी तरफ Tech Mahindra के शेयर का प्रदर्शन सबसे खराब रहा. इसके बाद HDFC, L&T और HDFC Bank के शेयर रहें.

अमेरिका और चीन के बीच ताइवान के मुद्दे पर बढ़ते तनाव का असर एशिया और यूरोप के शेयर मार्केट पर देखने को मिला. एशिया और यूरोप, दोनों के शेयर बाजारों ने मुख्यतः लाल निशान में ही कारोबार किया. चीनी शेयरों ने मंगलवार को पिछले दो महीने से अधिक समय में अपनी सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की.

इसके अलावा अमेरिका, यूरोप और चीन के जारी आर्थिक आंकड़ों ने दिखाया भी महंगाई के दबाव में यहां की बाजारों में मांग कमजोर हो रही है. यही कारण रहा कि मंदी की बढ़ती संभावना ने निवेशकों के जोखिम की भूख को कम किया.

Nikkei 225 इंडेक्स 1.42% गिरकर टोक्यो के शेयर निचले स्तर पर बंद हुए. Hang Seng इंडेक्स 2.4% गिर गया जबकि शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 2.3% गिर गया. यूरोप ने एशियाई बाजारों को फॉलो किया और सुबह लाल रंग में कारोबार कर रहा था. दूसरी तरफ इसका असर अमेरिका के वॉल स्ट्रीट पर भी देखने को मिलेगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×