ADVERTISEMENTREMOVE AD

Share Market ने मारा गोता- किन शेयरों ने बनाया मुनाफा,किससे हुआ नुकसान?

Stock Market News: शेयर मार्केट में जमकर बिकवाली, सेंसेक्स 509.24 अंक टूटा, Nifty 16,858.60 पर बंद

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

Stock Market News Update Today: भारतीय शेयर बाजार में बुधवार, 28 सितंबर को बिकवाली देखने को मिली, सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही लाल निशान में बंद हुए. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) 509.24 अंक गिरकर 56,598.28 पर बंद हुआ. वहीं, NSE निफ्टी (Nifty) 148.80 अंक की कमजोरी के साथ 16,858.60 पर बंद हुआ. अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 40 पैसे टूटकर अबतक के सबसे निचले स्तर 81.93 पर बंद हुआ.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

किन शेयरों से सबसे अधिक मुनाफा?

सेंसेक्स पर सबसे अधिक मुनाफा कमाने वाले शेयरों में एशियन पेंट्स, सन फार्मा, डॉ रेड्डीज, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, नेस्ले इंडिया, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL), M&M और HCL टेक के शेयर शामिल थे.

कौन से शेयर सबसे अधिक टूटे 

दूसरी तरफ सेंसेक्स पर ITC, एक्सिस बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL), टाटा स्टील, इंडसइंड बैंक, HDFC बैंक के शेयर सबसे अधिक टूटे हैं.

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले अब तक के सबसे निचले स्तर 81.93 पर पहुंचा रुपया

डॉलर इंडेक्स में उछाल के बाद भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले अब तक के सबसे निचले स्तर 81.93 पर कारोबार कर रहा है. इंटरबैंक विदेशी मुद्रा में, रुपया डॉलर के मुकाबले 81.90 पर खुला, फिर पिछले कारोबारी सत्र में 81.58 के मुकाबले गिरकर 81.93 पर आ गया.

एंबिट एसेट मैनेजमेंट की फंड मैनेजर, ऐश्वर्या दधीच ने कहा, "डॉलर इंडेक्स 20 साल के उच्च स्तर पर पिछले सप्ताह के दौरान भारतीय रुपये में तेज गिरावट का कारण बना था. इसके बावजूद, आईएनआर ने अन्य वैश्विक मुद्राओं से बेहतर प्रदर्शन किया है, क्योंकि आरबीआई सक्रिय रूप से अमेरिकी डॉलर बेचकर घरेलू मुद्रा का समर्थन कर रहा है."

डॉलर इंडेक्स, जो छह मुद्राओं की एक बास्केट के मुकाबले ग्रीनबैक की ताकत का अनुमान लगाता है, 0.16 प्रतिशत बढ़कर 114.235 हो गया. ब्रेंट कच्चे तेल की कीमत 85.26 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रही थी. आगे बढ़ते हुए, निवेशक शुक्रवार को निर्धारित आरबीआई की मौद्रिक नीति और अल्पकालिक दिशात्मक प्रवृत्ति के लिए डॉलर इंडेक्स पर नजर गड़ाए हुए हैं.

(इनपुट- आईएएनएस)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×