ADVERTISEMENTREMOVE AD

Share Market में आज किन शेयरों ने किया मालामाल- किसने किया निराश?

Stock Market News: Stock Market लाल निशान में बंद, सेंसेक्स 1021 अंक टूटा, Nifty 17330 के नीचे बंद

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

Stock Market News Update Today: भारतीय शेयर बाजार में सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार, 23 सितंबर को खूब बिकवाली देखने को मिली, सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही लाल निशान में बंद हुए. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) 1,020.80 अंक गिरकर 58,098.92 पर बंद हुआ. वहीं, NSE निफ्टी (Nifty) 302.45 अंक की कमजोरी के साथ 17,327.35 पर बंद हुआ. रुपया 25 पैसे गिरकर अमेरिकी डॉलर के मुकाबले अब तक के सबसे निचले स्तर 81.04 पर बंद हुआ.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

किन शेयरों से सबसे अधिक मुनाफा?

सेंसेक्स पर आज हरे निशान में बंद होने वाले शेयरों में सिर्फ टाटा स्टील, Sun Pharma और ITC के शेयर शामिल थे.

कौन से शेयर सबसे अधिक टूटे 

दूसरी तरफ पावरग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के शेयर की कीमत 8 प्रतिशत से अधिक गिर गयी. इसके बाद सेंसेक्स पर एनटीपीसी, भारतीय स्टेट बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी बैंक, हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉर्पोरेशन के शेयर सबसे अधिक टूटे हैं.

रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर, पहली बार डॉलर के मुकाबले 81 से नीचे

शुक्रवार को कारोबार के शुरुआत में पहली बार अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 44 पैसे टूट गया और 81 से नीचे फिसल गया. विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि यूक्रेन में युद्ध जोखिम में वृद्धि और अमेरिकी केंद्रीय बैंक- फेड और बैंक ऑफ इंग्लैंड द्वारा रेपो रेट में बढ़ोतरी ने निवेशकों के जोखिम की भूख को कम किया है.

इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज में, रुपया ग्रीनबैक के मुकाबले 81.08 पर खुला, फिर 81.23 तक गिर गया, यानी पिछले बंद के मुकाबले 44 पैसे की गिरावट दर्ज की गयी. इससे पहले गुरुवार को रुपया 83 पैसे गिर गया - जो लगभग सात महीनों में इसका एक दिन का सबसे बड़ा नुकसान भी है- और अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 80.79 के सर्वकालिक निचले स्तर पर बंद हुआ था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×