Stock Market News Update Today: अमेरिका में केंद्रीय बैंक ने ब्याज दरों में 75 बेसिस प्वांइट की बढ़ोतरी की और भारतीय शेयर बाजार की बल्ले-बल्ले हो गयी. गुरुवार, 28 जुलाई को दिन का कारोबार खत्म होने तक सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर बंद हुए और दोनों में 1.5% से अधिक का उछाल देखने को मिला. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) 1,041.47 अंक चढ़कर 56,857.79 पर बंद हुआ. वहीं, NSE निफ्टी (Nifty) 287.80 अंक की मजबूत होकर 16,929.60 पर बंद हुआ. अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 21 पैसे बढ़कर 79.70 पर बंद हुआ.
बदल रही किस्मत? जुलाई में शेयर मार्केट 5% उछला
फाइनेंसियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार जुलाई के महीने में अब तक दोनों सूचकांकों- सेंसेक्स और निफ्टी में लगभग 5% की वृद्धि हुई है, जो 11 महीनों में उनकी सबसे बड़ी बढ़त है. निफ्टी आईटी, निफ्टी ऑयल एंड गैस इंडेक्स को छोड़कर, सभी सेक्टोरल इंडेक्स जुलाई 2022 में बढ़े हैं.
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)