ADVERTISEMENTREMOVE AD

Share Market Update: बाजार गिरा- किन शेयरों ने बनाया मुनाफा, किससे हुआ नुकसान?

Stock Market News: Sensex 262 अंक टूटकर 59,456 पर और निफ्टी 98 अंक की गिरावट के साथ 17,718 पर बंद हुआ.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

Stock Market News Update Today: भारतीय शेयर बाजार (Share Market) में बुधवार, 21 सितंबर को सेंसेक्स 262 अंक टूटकर 59,456 पर और निफ्टी 98 अंक की गिरावट के साथ 17,718 पर बंद हुआ. श्री सीमेंट्स के शेयर में 6% की गिरावट आई, जबकि अडानी पोर्ट्स, पावरग्रिड और इंडसइंड बैंक ने भी मूल्य में 3% की गिरावट दर्ज की. आज के कारोबार में ब्रिटानिया, आईटीसी और हिंदुस्तान लीवर में तेजी रही.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
भारतीय रुपया 26 पैसे गिरकर अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 80.00 पर पहुंच गया.

धातु, फार्मा, रियल्टी और तेल एवं गैस के शेयरों में एक प्रतिशत से अधिक की गिरावट दर्ज की गई और ये लाल निशान पर बंद हुए. इसके अलावा एफएमसीजी एक फीसदी से अधिक की बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुआ.

निक्केई का शेयर औसत 1.36% कम रहा, जो 19 जुलाई के बाद से इसका सबसे निचला स्तर है.

चीन का ब्लू-चिप स्टॉक बुधवार को चार महीने से अधिक के सबसे निचले स्तर पर बंद हुआ. मार्च के मध्य के बाद से हांगकांग का मुख्य स्टॉक बेंचमार्क अपने सबसे निचले स्तर पर आ गया. सीएसआई 300 इंडेक्स 0.7% और शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.2% नीचे बंद हुआ.

0

इसके अलावा बुधवार को सभी एशियाई मार्केट फिसलते दिखे, इन्वेस्टर्स चिंतित थे क्योंकि वे फेडरल रिजर्व द्वारा व्यापक रूप से अपेक्षित ब्याज दरों में बढ़ोतरी का इंतजार कर रहे थे. पुतिन की सेना की लामबंदी की वजह से तेल और सोने की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×