Share Market News Update Today: हफ्ते के पहले दिन सोमवार 29 नवंबर को शेयर बाजार में हल्की तेजी देखने को मिली. बाजार में कई बार उतार-चढ़ाव देखने को मिला. अंत में BSE सेंसेक्स (Sensex) 0.27 फीसदी या 153 अंक की उछाल के साथ 57,260 पर बंद हुआ. इसी तरह NSE निफ्टी (Nifty) 0.16% यानी 27.5 प्वाइंट ऊपर 17,053 के स्तर पर क्लोज हुआ.
हालांकि छोटे और मझोले शेयरों की पिटाई जारी रही. ब्रॉडर मार्केट निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स में 2.61% और निफ्टी मिडकैप इंडेक्स 100 में 1.35% की कमजोरी दर्ज की गई.
निफ्टी के इन शेयरों में रही सबसे ज्यादा तेजी-
निफ्टी के 50 शेयरों में 35 शेयर में कमजोरी और 15 शेयर में तेजी रही. निफ्टी पर कोटक महिंद्रा बैंक (2.38%), HCL टेक (2.16%), HDFC लाइफ (1.74%), टाइटन (1.65%) और TCS (1.64%) चढ़ा.
निफ्टी के इन शेयरों में रही सबसे ज्यादा कमजोरी-
वहीं, दूसरी तरफ बीपीसीएल, सन फार्मा, अडानी पोर्ट्स, UPL और NTPC के शेयर्स 2.56% तक टूटे.
बाजार में तेजी की क्या रही वजह?
सुबह कारोबार खुलते ही सेंसेक्स करीब 700 अंक लुढ़क गया था. हालांकि बाजार ने निचले लेवल से अच्छी रिकवरी की. सेंसेक्स दिन के कारोबार के दौरान 56,382 के न्यूनतम स्तर पर पहुंच गया था. रिलायंस, बजाज फिनसर्व और बजाज फाइनेंस जैसे हैवीवेट शेयरों में हुई अच्छी खरीदारी से मार्केट को फायदा हुआ.
वोलैटिलिटी इंडेक्स (VIX) 0.14% चढ़कर 20.83 पर आ गया.
किस सेक्टर ने कैसा किया परफॉर्म-
निफ्टी के ज्यादातर सेक्टर आधारित इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए. PSU बैंक और मीडिया इंडेक्स 2% से ज्यादा गिरे. रियलिटी, फार्मा और एनर्जी इंडेक्स में भी 1 परसेंट से ज्यादा की कमजोरी रही. FMCG, ऑटो और मेटल इंडेक्स भी गिरावट के साथ बंद हुए. वहीं, IT इंडेक्स 0.76% उछला.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)