ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्रंप ने कहा-भारत,चीन ने हमसे ज्यादा टैरिफ लगाया तो सबक सिखा देंगे

टैरिफ का मुद्दा काफी गर्म हो गया है, ट्रंप ने भारत, चीन को फिर धमकाया है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चेतावनी दी है कि अगर भारत और चीन ने हमारी चीजों पर ज्यादा टैरिफ लगाने की कोशिश की तो हम पलट कर इन देशों से आने वाली चीजों और ज्यादा टैक्स लगाएंगे.

अमेरिकी राष्ट्रपति ने यह धमकी स्टील और एल्यूमीनियम के आयात पर 25 और 10 फीसदी के टैरिफ के बाद चीन की प्रतिक्रिया के बाद दी है. चीन ने बदले की कार्रवाई की बात कही है. ट्रंप ने कनाडा और मेक्सिको को छोड़ कर सभी देश से आने वाले स्टील और एल्यूमीनियम पर 25 और 10 फीसदी के टैरिफ का ऐलान किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
ट्रंप ने कहा हमने Reciprocal tax लगाने का भी इरादा बना रखा है. अगर चीन ने 25 और भारत ने 75 फीसदी टैरिफ लगाया तो हम यह टैक्स लगा सकते हैं. ट्रंप ने कहा के अगर भारत या चीन 25, 50 या 75 फीसदी टैरिफ लगाया तो हम भी ऐसा करेंगे. इसे Reciprocal tax कहते हैं. उन्होंने कहा कि reciprocal tax के लिए अमेरिका तैयार है.
0

टेस्ला के मालिक एलेन मस्क के ट्वीट का हवाला देते हुए ट्रंप ने कहा कि चीन हमारी कारों पर 25 फीसदी ड्यूटी लगाता है और हम उसकी कारों पर सिर्फ 2.5 फीसदी ड्यूटी लगाते हैं. ट्रंप ने पिछले दिनों भारत में अमेरिकी हार्ले डेविडसन बाइक पर ड्यूटी की ऊंची दरों को लेकर नाराजगी जताई थी. उनका कहना था कि पीएम नरेंद्र मोदी ने उन्हें फोन करके कहा था कि हार्ले डेविडसन बाइक पर टैरिफ घटा कर 50 फीसदी कर दिया गया है. लेकिन हम तो भारतीय बाइक पर कोई ड्यूटी नहीं लगाते.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्रंप ‘अमेरिका फर्स्ट’ नीति के तहत अमेरिकी उद्योगों को संरक्षण देने के कदम उठा रहे हैं. यही वजह है वह अमेरिका में आने वाली विदेशी वस्तुओं और सेवाओं पर टैरिफ बढ़ाने का ऐलान कर रहे हैं. उनका कहना है कि दुनिया भर के देश अमेरिकी उदार कारोबार नीतियों का फायदा उठा रहे हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें