ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्रेड वॉर: ट्रंप ने कहा-अभी डील कर ले चीन,अगली बार बहुत बुरा होगा

चीन के साथ ट्रेड वॉर में ट्रंप की नई धमकी आग में घी का काम करेगी

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

ट्रेड वॉर में एक दूसरे से बुरी तरह उलझे चीन और अमेरिका के बीच जबरदस्त शह-मात का खेल चल रहा है. शुक्रवार को दोनों के बीच ट्रेड डील में कोई नतीजा नहीं निकला तो शनिवार को ट्रंप ने चीन को और बुरे अंजाम देने की चेतावनी दे डाली. ट्रंप ने कहा कि चीन को अभी ही कोई सौदा कर लेना चाहिए वरना दूसरी बार राष्ट्रपति बनने पर होने वाली डील उसके लिए बहुत बुरी साबित होगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

चीन और अमेरिका के बीच शुक्रवार को कोई डील नहीं हुई. चीन की ओर से डील करने वाशिंगटन पहुंचे उप प्रधानमंत्री ल्यू ही ने कहा

शुक्रवार को दोनों देशों के बीच कोई डील नहीं हो सकी. दोनों पक्ष बातचीत के लिए किसी दिन बीजिंग में बैठेंगे. लेकिन याद रहे चीन अपने अहम सिद्धांतों से कोई समझौता नहीं करेगा. 

ट्रंप ने ट्वीट कर चीन को धमकाया

शुक्रवार को डील की नाकामी के बाद शनिवार को ट्रंप ने ट्वीट कर कहा कि ताजा दौर की बातचीत में चीन बुरी तरह पिटा. अब वो 2020 के राष्ट्रपति के चुनाव का इंतजार कर रहे हैं. उन्हें उम्मीद है कि कोई डेमोक्रेट चुनाव जीत जाएगा और फिर वह हर साल अमेरिका का 500 अरब डॉलर लूटते रहेंगे. लेकिन उनके सामने एक बड़ी दिक्कत ये है कि अगला चुनाव भी मैं जीतने जा रहा हूं. मेरे दूसरे टर्म में डील हुई तो यह उनके लिए काफी बुरा होगा. इसलिए चीन के लिए अच्छा होगा कि अभी इसका उपाय कर ले. टैरिफ से बचने का चीन के पास एक आसान रास्ता है. वह अपने सामान यहां बनाए.

चीन पर लगातार दबाव बढ़ा रहा है अमेरिका

ट्रंप ने पिछले शुक्रवार को 200 अरब डॉलर के चीनी सामानों पर मौजूदा टैरिफ 10 फीसदी से बढ़ा कर 25 फीसदी करने का ऐलान किया था. इसके बाद उन्होंने जल्दी ही और 325 अरब डॉलर के चीनी सामानों पर 25 फीसदी लेवी लगाने की धमकी दे दी थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमेरिका और चीन दोनों ट्रेड वॉर में बुरी तरह उलझे हुए हैं. दुनिया की नंबर एक और नंबर दो की हैसियत वाली दोनों अर्थव्यवस्थाओं के बीच इस लड़ाई का असर ग्लोबल इकनॉमी पर पड़ रहा है. पिछले सप्ताह ट्रेड वॉर तेज होने से दुनिया भर के शेयर बाजारों में भारी गिरावट दर्ज हुई. चीन ने भी अमेरिका के कदमों का जवाब दिया है. चीन अब तक चीन से 110 अरब रुपये के आयात पर टैरिफ बढ़ा चुका है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×