ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिवालिया जेट का शेयर 150% क्यों उड़ा? इस थ्रिलर का सस्पेंस सॉल्व

20 जून 2019 को लोगों ने इस कंपनी में दिल खोलकर पैसा लगाया और खूब कमाई भी की.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

नेशनल कंपनी लॉ ट्राइब्यूनल (एनसीएलटी) ने गुरुवार की शाम जिस जेट एयरवेज के खिलाफ दिवालिया याचिका को मंजूर कर लिया, उसी जेट के शेयर गुरुवार की सुबह से दोपहर तक आसमान की ऊंचाइयों को छूते रहे. एक ऐसी एयरलाइंस कंपनी जिसकी सर्विसेज पूरी तरह से ठप पड़ी हैं, जिस पर हजारों करोड़ों रुपये का बकाया है, जिसमें कोई निवेश करने को तैयार नहीं, उसके शेयर में गुरुवार को गजब की तेजी देखने को मिली.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
20 जून 2019 को लोगों ने इस कंपनी में दिल खोलकर पैसा लगाया और खूब कमाई भी की. आखिर शेयर बाजार में जेट के शेयर ने क्यों ऊंची उड़ान लगाई? क्या जेट के लिए नई उम्मीद जगी है?

बाजार में दिन भर जेट की कलाबाजियां

20 जून 2019 को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में जेट एयरवेज का शेयर 90 फीसदी (29.75 प्वाइंट) उछाल के साथ 62.85 पर बंद हुआ. एक दिन पहले ये शेयर 33.10 पर बंद हुआ था. गुरुवार को एक समय ऐसा आ गया जब शेयर 82.75 तक पहुंच गया यानी कि 150% की बढ़त.

जेट का शेयर गुरुवार को 11 फीसदी गिरावट के साथ 29.95 पर खुला. करीब 11 बजे तक शेयर में कुछ खास मूवमेंट नहीं देखा गया. लेकिन इसके बाद थोड़ा उछाल देखा गया. 11:45 बजे तक शेयर 44 तक पहुंच गया. 3:20 बजे तक थोड़ा और उछलकर 48 रुपये तक आ गया. लेकिन इसके बाद ऐसा उछाल आया, जिसकी कल्पना किसी को नहीं थी. अगले चार मिनट में, 3:24 बजे शेयर की कीमत 74 और फिर 82 रुपये तक पहुंच गई. अगले छह मिनट तक शेयर इस दौर में रहा. फिर जिस तेजी के साथ ऊपर गया, उसी तेजी के साथ नीचे भी गिर पड़ा. 3:32 पर शेयर 62.85 पर आ गया और इसी पर बंद भी हो गया.

गुरुवार को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में जेट एयरवेज के शेयर का वोल्यूम 969,39,750 और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में वोल्यूम 121,30,065 रहा.

0

डूबी हुई कंपनी के शेयर क्यों चढ़े

एक पूरी तरह से ठप पड़ी कंपनी के शेयर में अचानक इतनी बढ़ी उछाल वाकई में चौंका देती है. मार्केट विशेषज्ञ इसकी अलग-अलग वजह बता रहे हैं. लेकिन सबसे बड़ी वजह शॉर्ट कवरिंग बताई जा रही है. क्विंट से बातचीत में बाजार के जानकारों ने बताया कि दरअसल सप्लाई 3% की ही हुई. यानी असल खरीदार सिर्फ 3% ही थे, बाकी मुनाफावसूली की फिराक में थे.

पिछले कुछ दिनों से जेट एयरवेज के शेयर में लगातार गिरावट देखी जा रही है. एक शेयर जिसकी कीमत एक महीने पहले 150 के पार थी, एक साल पहले 390 के ऊपर थी, वही अब गिरकर 50 के नीचे आ गया है. गुरुवार को निवेशकों ने छोटा मुनाफा कमाकर निकलने की उम्मीद के साथ पैसा लगा दिया. लेकिन ये शेयर सभी की उम्मीद से परे अचानक आसमान छू गया. तभी निवेशकों ने बिना देरी करे, तुरंत बेच दिया. यानी कि निवेशकों ने बहती गंगा में हाथ धो लिए. यानी जेट की एक दिन की ऊंचाई को इसका सुधार मानना ठीक नहीं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जेट एयरवेज के खिलाफ दिवालिया याचिका NCLT में मंजूर

नेशनल कंपनी लॉ ट्राइब्यूनल (एनसीएलटी) ने गुरुवार को एसबीआई की ओर से दाखिल जेट एयरवेज के खिलाफ दिवाला याचिका को मंजूर कर लिया है. इन्सॉल्वेंसी एंड बैंकरप्टसी कोड की धारा सात के तहत मामले की अगली सुनवाई पांच जुलाई को होगी. बैंकों को ठप पड़ी एयरलाइन से 8,500 करोड़ रुपये की वसूली करनी है.

कभी जेट एयरवेज देश की प्राइवेट सेक्टर की सबसे बड़ी एयरलाइन के तौर पर जानी जाती थी. 25 साल पहले इस एयरलाइन को टिकटिंग एजेंट से उद्यमी बने नरेश गोयल ने शुरू किया था. नकदी संकट और एयरलाइन को पट्टे पर विमान देने वाली कंपनियों को भुगतान नहीं कर पाने की वजह से गत 17 अप्रैल से जेट एयरवेज का परिचालन बंद है.

बैंकों के अलावा एयरलाइन पर उसे माल और सेवाएं देने वालों का 10,000 करोड़ रुपये और कर्मचारियों के वेतन का 3,000 करोड़ रुपये का बकाया है. जेट एयरवेज के कर्मचारियों की संख्या 23,000 है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×