ADVERTISEMENTREMOVE AD

नवंबर में थोक महंगाई 9 महीनों के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंची

थोक महंगाई दर अक्टूबर में लगातार तीसरे महीने बढ़कर 1.48 फीसदी हो गई थी

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मैन्युफैक्चर्ड प्रोडक्ट्स के महंगे होने के चलते थोक कीमतों पर आधारित महंगाई दर नवंबर में 1.55 फीसदी तक बढ़कर नौ महीनों के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गई. हालांकि, इस दौरान खाने की चीजों की महंगाई दर में कुछ नरमी आई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
नवबंर में थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) आधारित थोक महंगाई दर फरवरी के बाद से सबसे ज्यादा है, जब यह 2.26 फीसदी थी.  

खाने-पीने की चीजों की थोक कीमत नवंबर में 3.94 फीसदी बढ़ी, जबकि इससे पिछले महीने यह आंकड़ा 6.37 फीसदी था. इस दौरान सब्जियों और आलू की कीमतों में तेजी जारी रही. गैर-खाद्य चीजों की महंगाई दर भी 8.43 फीसदी के ऊंचे स्तर पर बनी रही. नवंबर में ईंधन और बिजली की महंगाई दर माइनस 9.87 फीसदी रही.

बता दें कि थोक महंगाई दर अक्टूबर में लगातार तीसरे महीने बढ़कर 1.48 फीसदी हो गई थी. उससे पहले सितंबर में यह 1.32 फीसदी दर्ज की गई थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×