ADVERTISEMENTREMOVE AD

Diwali Muhurat Trading 2021: जानें मुहूर्त ट्रेडिंग का महत्व, समय और जरूरी बातें

Diwali Muhurat Trading 2021: मुहूर्त ट्रेडिंग शाम 6.15 बजे से 7.15 बजे तक चलेगी.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

Diwali Muhurat Trading Timing 2021: वैसे तो दिवाली के दिन शेयर बाजार (Share Market) बंद रहता है. लेकिन हर साल दिवाली के दिन मार्केट में एक घंटे का स्पेशल ट्रेडिंग सेशन होता है, जिसे मुहूर्त ट्रेडिंग कहा जाता है. मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान बाजार में निवेश करना शुभ माना जाता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुहूर्त ट्रेडिंग टाइमिंग-

इस साल भी दिवाली के दिन 4 नवंबर को एक घंटे के स्पेशल ट्रेडिंग सेशन 'मुहूर्त ट्रेडिंग' का आयोजन होगा. ये ट्रेडिंग शाम 6.15 बजे से 7.15 बजे तक चलेगी. आप इस दौरान तीनो सेगमेंट इक्विटी, फ्यूचर एंड ऑप्शन और करेंसी और कमोडिटी मार्केट में ट्रेड कर सकेंगे.

ब्लॉक डील के लिए शाम 5.45 से 6 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है. प्री-मार्केट सेशन शाम 6 बजे खुलेगा और 8 मिनट चलेगा. प्री मार्केट सेशन शाम के 6:08 मिनट पर बंद होगा.

0

मुहूर्त ट्रेडिंग का महत्त्व-

अगर आप हिंदू फैमिली से ताल्लुकात रखते हैं तो आपने 'मुहूर्त' शब्द जरूर सुना होगा. माना जाता है, 'मुहूर्त' एक शुभ समय होता है जिसके दौरान ग्रह खुद को इस तरह सेट करते हैं कि इस दौरान किए गए कार्य अच्छे परिणाम देते हैं. आसान शब्दों में 'मुहूर्त' समय में किए गये काम को शुभ माना जाता है.

मान्यताओं के अनुसार, मुहूर्त ट्रेडिंग के एक घंटे के दौरान कारोबार करने वाले लोग साल भर अच्छा धन कमाते हैं.

हिंदू कैलेंडर के अनुसार नववर्ष की शुरुआत दिवाली के दिन से होती है. 4 नवंबर 2021 को विक्रम संवत 2078 की शुरुआत होगी. इसी के साथ गुजरात जैसे भारत के कई हिस्सों में नये वित्त साल की शुरुआत होती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बहुत पुरानी है  'मुहूर्त ट्रेडिंग' की परंपरा-

अपने देश में मुहूर्त ट्रेडिंग की परंपरा करीब 5 दशकों से चल रही है. मुहूर्त ट्रेडिंग की प्रथा बीएसई पर 1957 में और एनएसई पर 1992 में शुरू हुई थी.

आप इस स्पेशल ट्रेडिंग सेशन का लाइव प्रसारण बीएसई इंडिया के फेसबुक और ट्विटर पेज पर देख सकेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

संवत 2077 में बाजार में रही जोरदार तेजी-

पिछले साल की बात करें तो 14 नवंबर 2020 को 'मुहूर्त ट्रेडिंग' का आयोजन हुआ था. उस दिन सेंसेक्स 195 अंक की उछाल के साथ 43,368 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं, निफ्टी 51 अंक चढ़कर 12,771 पर बंद हुआ था.

क्लोजिंग बेसिस पर संवत 2077 में सेंसेक्स 16,403 अंक और निफ्टी 5058 अंक चढ़ा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×