ADVERTISEMENTREMOVE AD

Stock Tips | इस हफ्ते निफ्टी 2% टूटा, फिर भी कुछ स्टॉक्स ने बनाया 7% तक मुनाफा

BSE सेंसेक्स करीब 2% या 1930 अंक कमजोर होकर 59,306 पर पहुंच गया.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

Share Market News This Week: मार्केट के हाई वैल्यूएशन के कारण और विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) के द्वारा बाजार में की गई भारी सेलिंग से इस हफ्ते भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) में बड़ी गिरावट दर्ज की गई.

BSE सेंसेक्स (Sensex) करीब 2% या 1930 अंक कमजोर होकर 59,306 पर पहुंच गया. इसी तरह NSE निफ्टी (Nifty 50) इंडेक्स 2.27% गिरकर अपने साइकोलॉजिकल स्तर 18,000 के नीचे 17,671 पर आ गया. बाजार में रही कमजोरी के बावजूद निफ्टी के इन स्टॉक्स में अच्छी तेजी दर्ज की गई-

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गुरुवार 28 अक्टूबर को बाजार में पिछले 6 महीने की सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली.

अल्ट्राटेक सीमेंट- (शेयर प्राइस- 7636.05 | कुल उछाल- 6.8%)-

आदित्य बिड़ला समूह की ये सीमेंट कंपनी, भारत की सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी है. ₹2,20,422 करोड़ के मार्केट कैप वाला अल्ट्राटेक सीमेंट (Ultratech Cement) पिछले 1 साल मेंं 68% चढ़ा है. सितंबर तिमाही मेंं कंपनी का नेट प्रॉफिट जून तिमाही के 1,699 करोड़ की तुलना में घटते हुए 1,310 करोड़ पर पहुंच गया है.

0

ICICI बैंक (शेयर प्राइस- 802.05 | कुल उछाल- 5.63%)-

ICICI बैंक का विस्तार भारत में 5275 शाखाओं के अलावा 17 अन्य देशों में है. अंतिम 12 महीनों में निवेश पर 100% रिटर्न देने वाले ICICI बैंक का मार्केट कैप 5,56,334 करोड़ का है. सितंबर तिमाही में बैंक का स्टैंडएलोन प्रॉफिट सालाना आधार पर करीब 30% बढ़ते हुए 5,511 करोड़ रूपये रहा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

UPL (शेयर प्राइस- 740.2 | कुल उछाल- 5.09%)-

यूपीएल लिमिटेड एक केमिकल स्पेशलिटी कंपनी है जो कृषि रसायन, औद्योगिक रसायन, रासायनिक मध्यवर्ती और विशेष रसायनों में डील करती है. कंपनी का हेडक्वार्टर बांद्रा वेस्ट मुंबई में स्थित है. ₹56,554 करोड़ के मार्केट कैप वाले इस कंपनी के शेयर ने पिछले 52 हफ्तों में निवेश पर 67% का रिटर्न दिया है. सितंबर क्वार्टर में कंपनी का नेट प्रॉफिट जून क्वार्टर के 753 करोड़ की तुलना में ऊपर रहते हुए 764 करोड़ रहा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

डिवीस लैब्स (शेयर प्राइस- 5,168 | कुल उछाल- 5%)-

हैदराबाद, तेलंगाना बेस्ड डिवीस लैब्स (Divi's Labs) इंडियन फार्मा कंपनी है. कंपनी का मार्केट कैप 136,720 करोड़ का है. पिछले एक साल में कंपनी के शेयर में करीब 70% की तेजी देखने को मिली है. जून तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट मार्च क्वार्टर के 502 करोड़ की तुलना में बढ़ते हुए 557 करोड़ का रहा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

श्री सीमेंट (शेयर प्राइस- 28,600 | कुल उछाल- 4.61%)-

कोलकाता हेडक्वाटर वाली श्री सीमेंट (Shree Cement) नार्थर्न इंडिया की सबसे बड़ी सीमेंट निर्माता कंपनियों में से एक है. अंतिम 12 महीनों में करीब 32% का मुनाफा देने वाले इस सीमेंट कंपनी का मार्केट कैप 103,318 करोड़ रूपये का है. सितंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 6% ज्यादा रहते हुए 577 करोड़ रहा. पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी को 523 करोड़ का फायदा हुआ था.

इन स्टॉक्स के अलावा एशियन पेंट्स, टाटा स्टील, मारुती सुजुकी और सिप्ला के शेयर भी इस हफ्ते नेट आधार पर मजबूत हुए.

दूसरी तरफ इस हफ्ते एक्सिस बैंक, अडानी पोर्ट्स, NTPC BPCL, कोल इंडिया, कोटक बैंक, HDFC बैंक के शेयरों में सबसे ज्यादा कमजोरी रही.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×