ADVERTISEMENTREMOVE AD

Stock Market: बाजार की गिरावट पर लगा ब्रेक, सेंसेक्स 198 अंक ऊपर, Paytm 10% चढ़ा

Share Market News: मंगलवार 23 नवंबर को शेयर बाजार में पिछले 4 दिनों की गिरावट का सिलसिला रुका.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

Share Market News Update Today: मंगलवार 23 नवंबर को शेयर बाजार (Stock Market) में पिछले 4 दिनों की गिरावट का सिलसिला रुका. सेंसेक्स अपने पिछले क्लोजिंग से करीब 200 अंक ऊपर 58,664 पर बंद हुआ. इसी तरह NSE का 50 शेयरों वाला निफ्टी (Nifty) 0.5% या 86 अंक चढ़कर 17,503 पर आ गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी के तुलना में निफ्टी स्मॉलकैप 100 और निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स में ज्यादा तेजी रही. निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 1.91% और निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 1.76% चढ़ा.

सुबह बाजार में थी बड़ी गिरावट

सुबह सेंसेक्स 482 प्वाइंट नीचे 57,983 पर खुला था. बाजार खुलने के कुछ मिनटों में ही सेंसेक्स 744 अंक लुढ़ककर दिन के निचले स्तर 57,718 पर चला गया. हालांकि उसके बाद मार्केट ने अच्छी रिकवरी की और अंत में बढ़त के साथ बंद हुआ.

फार्मा, मेटल और रियलिटी शेयरों में हुई अच्छी खरीदारी से मार्केट को सपोर्ट मिला.
0

Paytm का शेयर 10% चढ़ा

शेयर बाजार पर लिस्ट होने के बाद लगातार दो दिन की बड़ी गिरावट के बाद आज पेटीएम के शेयर में करीब 10% की तेजी दर्ज की गई. स्टॉक 9.58% की उछाल के साथ ₹1498.8 पर बंद हुआ.

निफ्टी के इन शेयरों में रही सबसे ज्यादा तेजी

निफ्टी के 50 शेयरों में 40 शेयर हरे निशान में बंद हुए. निफ्टी पैक में पॉवरग्रिड (4.02%), JSW स्टील (4%), कोल इंडिया (3.95%), NTPC (2.61%) और अडानी पोर्ट्स (2.23%) के शेयरों में प्रमुख रूप से तेजी रही.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

निफ्टी के इन शेयरों में रही सबसे ज्यादा कमजोरी

वहीं, दूसरी तरफ अडानी पोर्ट्स और इंडसइंड बैंक के शेयर 2% से ज्यादा गिरे. इंफोसिस, एक्सिस बैंक और टाइटन के शेयर्स भी गिरावट के साथ बंद हुए.

वोलैटिलिटी इंडेक्स (VIX) 2.8% की मजबूती के बाद 18.01 पर आ गया है.

किस सेक्टर ने कैसा किया परफॉर्म

निफ्टी के लगभग सभी सेक्टर आधारित इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए. मेटल इंडेक्स में सबसे ज्यादा 3.3% की तेजी रही. PSU बैंक, रियलिटी, मीडिया और एनर्जी इंडेक्स भी 2% से ज्यादा चढ़े. फार्मा इंडेक्स 1.85% की मजबूती के साथ बंद हुआ. बैंक, ऑटो फाइनेंशियल सर्विस और FMCG इंडेक्स में भी 0.67% तक की तेजी देखी गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कल गिरावट के साथ बंद हुआ था बाजार

बीते दिन 22 नवंबर को सेंसेक्स और निफ्टी करीब 2% की कमजोरी के साथ बंद हुए थे. BSE सेंसेक्स 1170 प्वाइंट लुढ़ककर 58,465 पर बंद हुआ था. वहीं, NSE निफ्टी 348 अंक गिरकर 17,416 पर क्लोज हुआ था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×