ADVERTISEMENTREMOVE AD

Stock Market: आज कैसा रहेगा शेयर बाजार? TCS, Tata Motors समेत इन शेयर्स पर नजर

सिंगापुर का SGX निफ्टी भारतीय शेयर बाजार के लिए पॉजिटिव शुरुआत का संकेत दे रहा है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

Share Market Prediction: बीते दिन बुधवार को भारतीय शेयर में जबरदस्त उछाल दर्ज की गई. मजबूत ग्लोबल संकेतों और कंपनियों से अच्छे दिसंबर तिमाही नतीजों की आस की बदौलत कल शेयर बाजार लगातार चौथे दिन चढ़ा था. 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख सूचकांक BSE सेंसेक्स (Sensex) 533 अंकों (0.88%) की तेजी के साथ 61,150 पर बंद हुआ था. जबकि, NSE निफ्टी 50 (Nifty) 156.50 अंक (0.87%) मजबूत होकर 18,212 पर बंद हुआ था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

चार्ट व्यूइंडिया डॉट कॉम के टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट मजहर मोहम्मद मानते हैं अगर निफ्टी 18,128 से 18,081 के स्तर के ऊपर बने रहता है और इंडेक्स अगले दो से तीन ट्रेडिंग सेशन तक 18,200 के ऊपर क्लोजिंग दे तो निफ्टी की अपने लाइफ टाइम हाई स्तर 18,604 को छूने की संभावना बहुत अधिक है.

विदेशी मार्केट का क्या हाल?

सुबह जापान और चीन के मार्केट में गिरावट है. वहीं, चीन, हांगकांग और ताइवान में कारोबार हरे निशान में हो रहा है. साउथकोरिया का कोसपी फ्लैट ट्रेड कर रहा है.

अमेरिका का S&P 500 इंडेक्स 0.29% और नैस्डैक कम्पोजिट 0.23% की तेजी के साथ बंद हुआ. डाउ जोन्स करीब 0.1% बढ़ा.

सिंगापुर का SGX निफ्टी भारतीय शेयर बाजार के लिए पॉजिटिव शुरुआत का संकेत दे रहा है. सुबह 7:27 बजे SGX निफ्टी 0.69% या 126.5 प्वांइट की उछाल के साथ 18,342.5 पर ट्रेड कर रहा था.
0

बाजार पर इसका भी असर-

पाइवोट चार्ट्स के अनुसार अगर 13 जनवरी को निफ्टी ट्रेडिंग के दौरान नीचे आता है तो 18,151.44 और उसके नीचे 18,090.57 सपोर्ट स्तर है. वहीं, अगर निफ्टी अपने करंट लेवल से ऊपर जाता है तो 18,250.54 और 18,288.77 रेसिस्टेंस लेवल हैं, जो इंडेक्स को नीचे लाने की कोशिश करेगा.

FII/DII डेटा-

बुधवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों ने (FIIs) बाजार में नेट रूप से 1,001.57 करोड़ रूपये के स्टॉक्स बेचे. वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशक (DIIs) बाजार में नेट रूप से 1,332.01 करोड़ रूपये के खरीदार रहे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Stocks in News: इन स्टॉक्स पर रखें नजर

TCS: देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विस ने दिसंबर तिमाही में 9,769 करोड़ रूपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जोकि पिछले वर्ष के इसी तिमाही में हुए 8,701 करोड़ से 12.3% ज्यादा है. कंपनी के बोर्ड ने 4,500 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर 18,000 करोड़ रुपये के बायबैक को मंजूरी दी.

Infosys: कंपनी को वित्त वर्ष-22 के तीसरे तिमाही में 5,809 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ. इससे पहले इसी वित्त वर्ष के दूसरे तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 5,421 करोड़ रुपये रहा था. क्वार्टरली आधार पर कंपनी का रेवेन्यू 29,602 करोड़ से बढ़कर 31,867 करोड़ रुपये हो गया.

Wipro: विप्रो को तीसरी तिमाही (Q3 2021-22) में 2,970 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा हुआ, जोकि सितंबर तिमाही में कंपनी को हुए 2,931 करोड़ रुपये के प्रॉफिट से ज्यादा है.

Tata Motors: अक्टूबर-दिसंबर 2021 में JLR की खुदरा बिक्री सालाना आधार पर 37.6% घटकर 80,126 यूनिट्स रह गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

तिमाही नतीजे-

13 जनवरी को माइंडट्री, टाटा मेटालिक्स, आदित्य बिड़ला मनी, सीईएससी, एथेना ग्लोबल टेक्नोलॉजीज, यूरेका इंडस्ट्रीज, गौतम जेम्स, जीटीपीएल हैथवे, मेगा कॉर्पोरेशन, मिष्टान फूड्स, पाम ज्वेल्स, प्लास्टिब्लेंड्स इंडिया, रोटोग्राफिक्स (इंडिया),और सुराना सोलर के तिमाही नतीजे आएंगे.

एनालिस्ट/इन्वेस्टर मीटिंग-

13 जनवरी को मारुती सुजुकी इंडिया, डिक्सॉन टेक्नोलॉजीज, Compuage इंफोकॉम, बोसच और अजमेरा रियल्टी & इंफ्रा इंडिया की एनालिस्ट या इन्वेस्टर मीटिंग है.

डिस्क्लेमर: यहां दिए गए किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट टिप्स या सलाह एक्सपर्ट्स और एनालिस्टस के खुद के हैं. और इसका क्विंट हिंदी से कोई लेना-देना नहीं है. कृपया कर किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट डिसिजन लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य ले.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×