देशभर में नोट की किल्लत
ATM में कैश नहीं होने की वजह से लोग परेशान
बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान, आंध्र प्रदेश, तमिलानाडु में असर
सरकार ने कहा, एक महीने में 70 से 75 हजार करोड़ रुपये की होगी छपाई
अंतरराष्ट्रीय साजिश-अखिलेश यादव
एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने नकदी की समस्या को लेकर सरकार पर हमला बोला है. अखिलेश ने कहा, “इस सरकार ने अधिकतम नोटों की प्रिंटिंग करवाई है. लेकिन एटीएम में नोट नहीं है, तो ये नोट कहां गए? मुझे लगता है ये अंतरराष्ट्रीय साजिश है.”
नकदी संकट सरकार की ‘अपरिपक्वता' का सबूत: शरद यादव
समाजवादी नेता शरद यादव ने बैंक और एटीएम में नकदी संकट को केन्द्र सरकार की अपरिपक्वता का सबूत बताया है. यादव ने कहा कि नोटबंदी के बाद जीएसटी और आधार कार्ड को लागू करने सहित सरकार के जल्दबाजी भरे तमाम फैसले उसकी अपरिपक्वता को दर्शाते हैं जिसका नतीजा आज नकदी सकंट के रूप में दिख रहा है. इसका सीधा खामियाजा सिर्फ जनता को भुगतना पड़ रहा है.
एक महीने में 70 से 75 हजार करोड़ रुपये की होगी छपाई
सरकार ने कहा है कि एक महीने के भीतर 70,000 से 75,000 करोड़ रुपये की छपाई कर ली जायेगी. रिजर्व बैंक ने कहा है कि कुछ जगहों पर नकदी की कमी मुद्रा पहुंचाने की सुविधाओं से जुड़े मुद्दों की वजह से हो सकती है. केन्द्रीय बैंक ने कहा है कि सभी चार नोट मुद्रण कारखानों में काम तेज कर दिया गया है.